REWA : नगर निगम सहित 9 नगर परिषदों का रुझान कल; 10 जगहों पर मतगणना, सुबह 9 बजे से होगी गणना, दोपहर 1 बजे तक आ जाएंगे रुझान

 

REWA : नगर निगम सहित 9 नगर परिषदों का रुझान कल; 10 जगहों पर मतगणना, सुबह 9 बजे से होगी गणना, दोपहर 1 बजे तक आ जाएंगे रुझान

REWA NEWS 2022 : रीवा जिले में तीन नगर परिषद के परिणाम सामने आ चुके है। अब बारी है नगर निगम सहित 9 नगर परिषदों की। यहां द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को हो चुका है। 10 जगहों पर मतगणना 20 जुलाई को होने वाली है। दावा है कि बुधवार की दोपहर 1 बजे तक सभी जगहों के रुझान जनना के सामने होंगे। ऐसे में महापौर पद के 13 प्रत्याशी व पार्षद पद के 838 उम्मीदवारों का ईवीएम में कैद जनाधार निकलकर बाहर आ जाएगा।

REWA : नगर निगम सहित 9 नगर परिषदों का रुझान कल; 10 जगहों पर मतगणना, सुबह 9 बजे से होगी गणना, दोपहर 1 बजे तक आ जाएंगे रुझान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा नगर निगम की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। गणना के लिए 45 टेबिले लगाई गई है। जहां पांच राउंड में ईवीएम से मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा। इसी तरह गोविंदगढ़, गुढ़, सिरमौर, बैकुंठपुर, त्योंथर, मनगवां, सेमरिया, चाकघाट व डभौरा नगर परिषद के लिए 15-15 टेबिले लगाई है।

सुबह 9 बजे से होगी गणना

जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो रीवा नगर निगम सहित 9 नगर परिषदों में 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से गणना का कार्य किया जाएगा। रीवा नगर निगम की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। जबकि गोविंदगढ़ में मतगणना शासकीय पुष्पराज हायर सेकंडरी स्कूल, गुढ़ में गणना का कार्य शासकीय बालक उमा विद्यालय और मनगवां में मतगणना शासकीय महाविद्यालय से की जाएगी। वहीं सिरमौर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, बैकुंठपुर में शासकीय बालक उमा विद्यालय, सेमरिया में शासकीय महाविद्यालय, त्योंथर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, चाकघाट में शासकीय बालक उमा विद्यालय और डभौरा नगर परिषद में शासकीय उमा विद्यालय में गणना का कार्य किया जाएगा।

महापौर पद के उम्मीदवार

1- अजय मिश्रा बाबा, कांग्रेस

2- धनंजय सिंह, निर्दलीय

3- प्रबोध ब्यास, भाजपा

4- श्रीकृष्ण गुप्ता, शिवसेना

5- नूरुल हसन, निर्दलीय

6- शैलेन्द्र कुमार सोनी, निर्दलीय

7- दीपक सिंह, आम आदमी पार्टी

8- जय प्रकाश, बहुजन समाज पार्टी

9- चिकित्सामणि गुप्ता, समाजवादी पार्टी

10- देवेन्द्र शुक्ला, निर्दलीय

11- प्रेमनाथ जायसवाल, निर्दलीय

12- रामचरण शुक्ला, निर्दलीय

13- अब्दुल वफाती अंसारी, निर्दलीय


पार्षद पद के उम्मीदवार

- रीवा नगर निगम में - 217

- गोविंदगढ़ नगर परिषद - 58

- गुढ़ नगर परिषद -75

- सिरमौर नगर परिषद -67

- बैकुंठपुर नगर परिषद -66

- त्योंथर नगर परिषद -84

- मनगवां नगर परिषद -58

- सेमरिया नगर परिषद -63

- चाकघाट नगर परिषद -55

- डभौरा नगर परिषद -95

Related Topics

Latest News