BAJAJ NEW BIKE LAUNCH : बजाज की इस नई बाइक ने मार्केट में जमकर मचाया धमाल, तोड़ दिए सभी गाड़ियों के रिकॉर्ड

 
cvbvcbnb

BAJAJ NEW BIKE LAUNCH : बजाज की गाड़ियों में सबसे ज्यादा फेमस है बजाज पल्सर। बजाज पल्सर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. कंपनी ने इस लाइनअप की 150 सीसी मोटरसाइकल में एक और नए प्रोडक्ट की एंट्री कर दी है, जो कि पल्सर एन150 है। इससे पहले बजाज की पल्सर 150 और पल्सर पी150 जैसी बाइक पहले से ही मार्केट में मौजूद है। अब नई पल्सर पी150 को कंपनी ने 1,17,134 रुपये की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस के साथ लॉन्च किया है। बजाज की यह नई मोटरसाइकल रेसिंग रेड, इबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में है। पल्सर एन150 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी और सुजुकी जिक्सर समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल से है।

बजाज ऑटो की नई मोटरसाइकल Pulsar N150 के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो देखने में यह काफी हद तक पल्सर एन160 जैसी है। इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला हेडलैंप लगा है, जिसके सेंटर में एलई़डी प्रोजेक्टर है और इसके दोनों साइड एलईडी डीआरएल लगे हैं। इसमें शिशेल्ड फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट सेटअप दिया गया है। इसमें एलसीडी सेटअप के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जिसमें एनालोग टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर देख सकते हैं। नई पल्सर एन150 में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।

पावर और सेफ्टी फीचर्सबजाज पल्सर एन150 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 149.6cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। पल्सर एन150 में सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। बाद बाकी इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Related Topics

Latest News