Pulsar NS400 : आ गयी  Apache 310 की हेकड़ी निकालने बजाज की सबसे पावरफुल बाइक PulsarNS 400 , जाने फीचर्स 

 
image

Pulsar NS400 Launch : बजाज ऑटो, पल्सर के नए मॉडल को इंडियन मार्केट में लाने की तैयारी में हैं. बजाज की ये बाइक अब तक की सबसे बड़ी व पावरफुल पल्सर होगी. अभी तक इस पल्सर के मॉडल को रिवील नहीं किया गया है. सबसे बड़ी पल्सर के मॉडल का नाम Pulsar NS400 है. लोगों में इस नई बाइक को लेकर क्रेज बना हुआ है.

पल्सर एनएस400 की तुलना
पल्सर एनएस400 के मॉडल के साथ ही इसकी कीमत भी अभी सामने नहीं आई है. वहीं बजाज की पल्सर आरएस 200 अब तक की सबसे महंगी बाइक है. पल्सर RS200 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.72 लाख रुपये है. अभी पल्सर का सबसे दमदार वेरिएंट पल्सर 250 है. इस पल्सर 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है.

बजाज की मोस्ट पावरफुल बाइक
बजाज ऑटो की इस समय सबसे पावरफुल बााइक Dominar 400 है. इस बाइक में 373cc का इंजन लगा है. साथ ही इसके इंजन में 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, DOHC भी है.
अगर हम बजाज की सबसे बड़ी पल्सर के बारे में बात करें, तो उसके पावरट्रेन को डोमिनार 400 की तरह माना जा सकता है. इससे बजाज की पल्सर के मामले में बेहतर पोजिशन तो होगी ही, साथ ही डेवलेपमेंट कॉस्ट में भी कटौती हो सकती है.

पल्सर एनएस400 का वजन
बजाज ऑटो की लॉन्च होने वाली पल्सर एनएस400, Dominar 400 की तुलना में हल्की हो सकती है. बजाज डोमिनार 400 का वजन करीब 193 किलोग्राम है. वहीं छोटी बजाज पल्सर एनएस 200 का वजन 158 किलोग्राम है. ऐसी उम्मीद है कि पल्सर एनएस 400 का वजन डोमिनार 400 के मुकाबले 20 किलोग्राम कम हो सकता है.

पल्सर एनएस400 के न्यू फीचर
Pulsar NS400, बजाज की सबसे अच्छी बाइक में से एक डोमिनार 400 से बेहतर साबित हो सकती है. बजाज के इस नए मॉडल में LED लाइटिंग लगी हो सकती है. साथ ही पल्सर की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिल सकती है. मार्च के महीने के अंत में इस बाइक की लॉन्चिंग हो सकती है.

Related Topics

Latest News