Bhind news : शोषण,धोखा और ब्लैकमेलिंग की कहानी : ‘उसने मेरा वीडियो वायरल किया, सजा जरूर दिलाना’

 
IMAGE

बेटी का इलाज कराने के दौरान महिला की एक शख्स से दोस्ती हो गई। वह हमदर्द बना, फिर झांसा देकर गलत काम किया। वीडियो भी बना लिया। फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। सोने-चांदी के गहने और रुपए ऐंठे। आपत्ति जताने पर महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। बाद में अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आखिरकार महिला इतनी परेशान हो गई कि उसे जिंदगी से ज्यादा आसान मौत लगी। वह फंदे पर झूल गई। उसने तीन पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें लिखा- ‘दीपेश और उसके दोस्तों ने मेरा वीडियो वायरल किया है। मुझसे पैसे और गहने भी लिए हैं। उसे और उसके दोस्तों को सजा जरूर दिलाना।’

ये किसी क्राइम सीरियल की कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। मामला भिंड का है। 29-30 अप्रैल को सुसाइड के बाद मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। पता चला है कि ये सामान्य सुसाइड नहीं था। महिला प्यार, धोखा, रेप और फ्रॉड की शिकार हुई थी। आइए, इस मामले को सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं…।

आरोपी दीपेश ठाकुर ने महिला के साथ कई फोटोज भी लिए थे। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

आरोपी दीपेश ठाकुर ने महिला के साथ कई फोटोज भी लिए थे। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

सुसाइड से पहले प्रताड़ना की पूरी कहानी

मैं भिंड की रहने वाली हूं। उम्र 32 साल है। 2012 में मुरैना जिले के दिमनी में शादी हुई। मेरे पति जयपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं। मैं दिमनी के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगी। सामान्य तरीके से लाइफ आगे बढ़ती रही। एक बेटी हुई। धीरे-धीरे वह 8 साल की हो गई। अचानक उसे त्वचा रोग हाे गया। कई जगह इलाज कराया, लेकिन असर नहीं हुआ। इसी दौरान कच्छापुरा के रहने वाले प्रमोद उर्फ प्रशांत तोमर से पहचान हुई। प्रमोद पेशे से कैब ड्राइवर है। बेटी की बीमारी के बारे में प्रमोद को बताया। उसने कहा कि उसके गांव में एक मंदिर में पूजा-पाठ करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है।

एक दिन मैं अकेली कच्छापुरा चली गई। मंदिर में पूजा-पाठ किया। इसके बाद दो-चार बार गई। इसी बीच प्रमोद ने झांसा देकर दोस्ती कर ली। उसने नगरा गांव में रहने वाले और राजस्थान के धौलपुर के मूल निवासी दीपेश ठाकुर से परिचय कराया। इसी तरह चार-पांच और लोगों से दोस्ती कराई। इनमें एक महिला भी थी। दीपेश से नजदीकि आरोपी दीपेश ठाकुर ने महिला के साथ कई फोटोज भी लिए थे। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

सुसाइड से पहले प्रताड़ना की पूरी कहानी

मैं भिंड की रहने वाली हूं। उम्र 32 साल है। 2012 में मुरैना जिले के दिमनी में शादी हुई। मेरे पति जयपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं। मैं दिमनी के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगी। सामान्य तरीके से लाइफ आगे बढ़ती रही। एक बेटी हुई। धीरे-धीरे वह 8 साल की हो गई। अचानक उसे त्वचा रोग हाे गया। कई जगह इलाज कराया, लेकिन असर नहीं हुआ। इसी दौरान कच्छापुरा के रहने वाले प्रमोद उर्फ प्रशांत तोमर से पहचान हुई। प्रमोद पेशे से कैब ड्राइवर है। बेटी की बीमारी के बारे में प्रमोद को बताया। उसने कहा कि उसके गांव में एक मंदिर में पूजा-पाठ करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है।

एक दिन मैं अकेली कच्छापुरा चली गई। मंदिर में पूजा-पाठ किया। इसके बाद दो-चार बार गई। इसी बीच प्रमोद ने झांसा देकर दोस्ती कर ली। उसने नगरा गांव में रहने वाले और राजस्थान के धौलपुर के मूल निवासी दीपेश ठाकुर से परिचय कराया। इसी तरह चार-पांच और लोगों से दोस्ती कराई। इनमें एक महिला भी थी। दीपेश से नजदीकियां बढ़ गईं। उसने प्यार के जाल में फंसाकर मेरे साथ रेप किया। मोबाइल से वीडियो-फोटो भी बना लिए।

इसके बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार मेरे साथ गलत काम किया। करीब 6 महीने पहले दीपेश ने मुझसे रोशनी नाम की महिला को 5 तोला सोने के जेवर यह कहकर दिलवा दिए कि पहनने के कुछ दिन बाद वह वापस कर देगी। मैंने कई बार गहने मांगे, लेकिन रोशनी ने वापस नहीं किए। दीपेश वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार मुझे मिलने के लिए बुलाता। मैं परेशान हो गई। मैंने पूरी बात पति को बता दी। इसके बाद मार्च 2023 में धौलपुर में दीपेश के खिलाफ शिकायत कर दी।

ये बात दीपेश को नागवार गुजरी। उसने पति और मुझे जान से मारने की धमकी दी। बदनामी और लड़ाई-झगड़े के डर से मैं पति के साथ 23 अप्रैल 2023 को मायके भिंड में आकर रहने लगी। इसी दौरान दीपेश ने मेरे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई हूं। कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा इसलिए सुसाइड करने जा रही हूं।

मैं चाहती हूं कि दीपेश और उसके दोस्तों को सख्त से सख्त सजा मिले। उसने मेरे वीडियो वायरल किए हैं। उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

(जैसा सुसाइड नोट में महिला ने लिखा)

यां बढ़ गईं। उसने प्यार के जाल में फंसाकर मेरे साथ रेप किया। मोबाइल से वीडियो-फोटो भी बना लिए।

इसके बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार मेरे साथ गलत काम किया। करीब 6 महीने पहले दीपेश ने मुझसे रोशनी नाम की महिला को 5 तोला सोने के जेवर यह कहकर दिलवा दिए कि पहनने के कुछ दिन बाद वह वापस कर देगी। मैंने कई बार गहने मांगे, लेकिन रोशनी ने वापस नहीं किए। दीपेश वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार मुझे मिलने के लिए बुलाता। मैं परेशान हो गई। मैंने पूरी बात पति को बता दी। इसके बाद मार्च 2023 में धौलपुर में दीपेश के खिलाफ शिकायत कर दी।

ये बात दीपेश को नागवार गुजरी। उसने पति और मुझे जान से मारने की धमकी दी। बदनामी और लड़ाई-झगड़े के डर से मैं पति के साथ 23 अप्रैल 2023 को मायके भिंड में आकर रहने लगी। इसी दौरान दीपेश ने मेरे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई हूं। कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा इसलिए सुसाइड करने जा रही हूं।

मैं चाहती हूं कि दीपेश और उसके दोस्तों को सख्त से सख्त सजा मिले। उसने मेरे वीडियो वायरल किए हैं। उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

(जैसा सुसाइड नोट में महिला ने लिखा)

युवती के पति ने थाने में शिकायत की है। उसने आरोप लगाया है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो शायद पत्नी जिंदा होती।

युवती के पति ने थाने में शिकायत की है। उसने आरोप लगाया है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो शायद पत्नी जिंदा होती।

पति बोला- पुलिस एक्शन लेती तो कुछ नहीं होता

महिला के पति का कहना है कि दीपेश ठाकुर की प्रताड़ना से तंग आकर मेरी पत्नी ने सुसाइड किया है। उसके खिलाफ धाैलपुर के थाने में केस भी दर्ज कराया था। पुलिस अगर एक्शन लेती तो शायद पत्नी जिंदा होती। क्योंकि वह वीडियो वायरल नहीं कर पाता। वहीं, युवती के भाई का कहना है कि पुलिस धीमी गति से जांच कर रही है। उसका कहना है कि पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी, इसलिए उनके हौसले बुलंद हैं।

पुलिस ने कहा- जांच कर रहे हैं

जांच अधिकारी एसआई रवि तोमर के मुताबिक विवेचना के दौरान बारीक पहलू पर काम किया जा रहा है। महिला ने जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे हैं, उस पर जांच की जा रही है। एक आरोपी धौलपुर का रहने वाला है, उसके खिलाफ भी धौलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पड़ताल होने के बाद एक्शन जरूर लिया जाएगा।

Related Topics

Latest News