200 congress leaders join bjp : कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

 
vnn

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लगातार पार्टियों में उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। दिग्गजों में बगावत के सुर थमने का नाम नहीे ले रहे हैं। इस बीच कांग्रेस को ​एक ​बार फिर जबरदस्त झटका लगा है। चुनाव से पहले सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का दामन थाम कर पार्टी का कुनबा बढ़ा दिया है।

बता दें कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी में ज्वाइनिंग कराई। ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में अलबेल सिंह घुरैया, पूर्व पार्षद श्रीमती गंगा अलबेल सिंह घुरैया, जितेंद्र सिंह घुरैया, कुलदीप निधार सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की यह सदस्यता दक्षिण विधानसभा के कार्यक्रम में कराई।

वहीं आज 5 नवंबर रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी प्रदेश में चुनाव प्रचार पर करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे सिवनी और दोपहर 3.30 बजे खण्डवा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Topics

Latest News