MP में 15 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून, दो दिन बाद तेज बारिश के आसार
 Jun 9, 2020, 11:58 IST
                                    
                                 
   भोपाल. दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज हो रही है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के बीच प्रदेश में मानसून तय समय पर आ सकता है. जबलपुर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में 10 या 11 जून से तेज बौछारें पड़ने का दौर शुरू होने के आसार हैं. इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। 15 जून के आसपास प्रदेश में मानसून भी दस्तक दे सकता है। 
 
 
 
   केरल में एक जून को मानसून के दस्तक देने के बाद यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस सिस्टम से अच्छी बरसात होने की संभावना है। अभी मानसून कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के अधिकांश क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है। जल्द ही मानसून महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने की संभावना है। हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी होने के कारण अरब सागर से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। इससे प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। 
 
 
  10 जून से एक और सिस्टम होगा सक्रिय 
 
 
 
   आने वाले दिनों में इंदौर, उज्जैन. भोपाल, होशंगाबाद, संभाग में कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है। बरसात का यह दौर रुक-रुक कर दो-तीन दिन तक जारी रह सकता है। इस दौरान मानसून दस्तक दे सकता है| 10 जून के बाद प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने के आसार हैं| जबलपुर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में इस सिस्टम से अच्छी बरसात होगी. 
  
 
  
 
  
 
   
    
    
  
  
  
 
   
    
 
 
 REWA NEWS MEDIA  पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें 
  
  
   रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com 
    
 
 
   
 
    
  
 