Bhopal : युवती के फ्लैट में दो पड़ोसी युवक ने घुसकर की छेड़छाड़, फिर जो हुआ सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

 
dfsdf

भोपाल की पॉश कॉलोनी मिनाल रेसीडेंसी में एक युवती के फ्लैट में दो पड़ोसी युवक घुस गए। युवती के भाई ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो झूमाझटकी करने लगे। युवती बचाने आई तो उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी। गार्ड के पहुंचने पर दोनों युवक भाग निकले। मामला बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे का है। गुरुवार दोपहर बाद आरोपी शिवम शर्मा और अभिनव त्रिपाठी को पुलिस ने अवधपुरी से गिरफ्तार कर लिया।

वे एक दोस्त के फ्लैट में छिपे थे। अभिनव बीबीए जबकि शिवम बीई का स्टूडेंट है। इससे पहले वारदात के बाद पुलिस ने कहा था कि आरोपियों के फ्लैट पर ताला लगा मिला था। हालांकि, एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों आरोपी एक पुलिसकर्मी के साथ खड़े हैं। जब डायल 100 मौके पर पहुंची तो दोनों वहीं मौजूद थे। पुलिस ने छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस ब्रोकर ने आरोपियों को फ्लैट दिलाया है, उससे भी पूछताछ की गई है।

युवती के भाई से पुराना विवाद है
अयोध्या नगर टीआई महेश लिल्लारे ने बताया, 'मिनाल रेसीडेंसी में 20 साल की युवती अपने कजिन के साथ रहती है। निजी कॉलेज से बी.टेक कर रही है। आरोपी उसके पड़ोस के फ्लैट में रहते हैं। युवती के भाई से इनका पुराना विवाद है। बुधवार रात करीब डेढ़ बजे दोनों उसे पीटने के लिए फ्लैट में घुसे थे।'पीड़िता का भाई और आरोपी एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं।

महिला पुलिस अफसर के इंतजार में FIR लेट
वारदात की शिकायत दर्ज कराने युवती थाने पहुंची। यहां देर रात होने की वजह से महिला पुलिस अफसर मौजूद नहीं थी। कंट्रोल रूम में कॉल कर महिला पुलिसकर्मी को बुलाया गया। उन्हें आने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। रात करीब साढ़े तीन बजे एफआईआर दर्ज की जा सकी।

Related Topics

Latest News