Ladli Behna Yojana 8th Kist 2024 : लाडली बहना योजना की आठवीं किश्त 10 जनवरी को होगी जारी, राजेंद्र शुक्ला
भोपाल। मध्य प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर सत्ता में आई है तब से मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी इस बात की चर्चा पूरे प्रदेश में जोरों में है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चुनाव से एन वक्त पहले शुरू की गई लाडली बहना योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा या नहीं। गौरतलब है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में लाडली बहना योजना ने अहम भूमिका निभाई है।
देश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद से इस बात के कयास लगाए जाने लगे की लाडली बहना योजना जारी रहेगी या बंद हो जाएगी। इन सभी कयासों को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं हाल ही में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के बयानों से यह जाहिर होता है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा जारी की गई योजना अनवरत जारी रहेगी और अगली किस्त 10 जनवरी को महिलाओं के खाते में जारी की जाएगी।