LADLI BEHNA YOJANA 8TH KIST : दुखी बहनों के लिए खुशखबरी, अब शिवराज का वादा निभाएंगे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ? करोड़ो महिलाओ को प्रतिमाह मिलेंगे 3000 रूपए

 
DGG

Ladli Behna Yojana In MP : मध्यप्रदेश में नए सीएम मोहन यादव (New cm Mohan Yadav) कल सुबह 12 बजे शपथ लेने जा रहे है. मध्यप्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 163 सीट हासिल करके भारी बहुमत से सरकार बनाया है. 15 साल से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में कई तरह की शानदार योजनाएं चलाई है. इन योजनाओ में सबसे खास और शिवराज के लिए आशीर्वाद बनी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana).

लाड़ली बहना योजना का लाभ करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है. लाड़ली बहना योजना की शुरुआत इसी साल मार्च में की गई है. लाड़ली बहना योजना की 7 क़िस्त महिलाओ के अकाउंट में सफलतापूर्व भेजी जा चुकी है. शिवराज सिंह चौहान के मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री न बनने के चलते लाड़ली बहना काफी दुखी है. की इस योजना को अब आगे तक ले जाया जायेगा. या बंद कर दिया जायेगा. लाड़ली बहना योजना स्कीम को बंद नहीं किया जायेगा. लाड़ली बहना आज मध्यप्रदेश की एक खास स्कीम बनकर उभरी है.

शिवराज का वादा नए मुख्यमंत्री मोहन यादव निभाएंगे?
लाड़ली बहना योजना स्कीम में पहले 1000 रूपए दिए जाते थे. फिर इस राशि की बढाकर शिवराज सिंह चौहान ने 1250 रूपए कर दी. धीरे-धीरे इस राशि को बढाकर 3000 रूपए करने का ऐलान शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनो से किया था. लाड़ली बहना योजना स्कीम में किया हुआ वादा महिलाओ से निभाया जायेगा. नए मुख्यमंत्री लाड़ली बहनो को 3000रूपए तक जरुर ले जायेंगे. शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया हुआ वादा निभाया जायेगा.

Related Topics

Latest News