MP LIVE : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विस अध्यक्ष गिरीश गौतम को लिखा पत्र, कहा ; चुनाव में बेटे का प्रचार करने पर इस्तीफा दें

 

MP LIVE : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विस अध्यक्ष गिरीश गौतम को लिखा पत्र, कहा ; चुनाव में बेटे का प्रचार करने पर इस्तीफा दें

कांग्रेस के पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा है। उन्होंने बेटे के लिए चुनाव में प्रचार करने के आरोपों से घिरे विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफ की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल के भूतपूर्व राज्यपाल गुलशेर अहमद का उदाहरण दिया। बताया कि अहमद प्रचार के दौरान सतना आए थे। इस चुनाव में उनका बेटा भी चुनाव लड़ रहा था। अहमद पर आरोप लगे, तो उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Shivraj Cabinet Meeting : प्रदेश में दो मेडिकल कॉलेज समेत खुलेंगे 23 नए ITI

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। चुनाव में गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि देखने में आया है आपने बेटे के लिए प्रचार किया था। आप ऐसे संवैधानिक पद पर विराजमान हैं, जो निष्पक्ष कार्य के लिए जाना जाता है। बावजूद भी पद की गरिमा और मर्यादा का ध्यान न रखकर बेटे के पक्ष में प्रचार किया है, उससे विधानसभा सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Leader of Opposition Govind Singh wrote a letter to Vis Speaker Girish Gautam, saying; Resign for campaigning for son in election

Related Topics

Latest News