मोहन के सिर सजा MP का ताज : राजेंद्र शुक्ला और देवड़ा बने उपमुख्यमंत्री

 
bfb

भोपाल। मध्य प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ मोहन यादव ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसी के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

अब मं​त्रिमंडल भी चौंकाएगा
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल के चेहरे तलाशने की भी तैयारी है। बड़े नेताओं से प्रारंभिक चर्चा करने के बाद यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद दिल्ली जाएंगे। गुजरात फॉर्मूला चलता है तो कैबिनेट नए चेहरों के साथ बनेगी। जो लंबे समय से मंत्री रहे, ऐसे कई बड़े नाम बाहर होंगे। उन्हें सिर्फ जातिगत गणित (सोशल इंजीनियरिंग) ही बचा पाएगा। यानी CM चेहरे की तरह अब मंत्रिमंडल भी चौंकाएगा।

शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, 'सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।' शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रो, अब विदा। जस की तस धर दीनी चदरिया...।'

चुनाव परिणाम के बाद और नए सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों के बाद शिवराज ने X अकाउंट पर लिखा था, 'राम-राम।'

पार्टी सूत्रों का कहना है कि डिप्टी CM और स्पीकर की नियुक्ति के बाद हाईकमान बचे हुए बड़े नेताओं कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, विजय शाह, भूपेंद्र सिंह, बिसाहूलाल सिंह जैसे कुछ नेताओं की भूमिका जल्द स्पष्ट करेगा। इसके बाद ही मंत्रिमंडल के नाम फाइनल होंगे। संघ के नामों को प्राथमिकता में रखा जा सकता है। इसके साथ जातिगत समीकरण और महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जा सकती है। बताया गया है कि रीजन व संभागों में भी संतुलन बैठाया जाएगा।

शपथ समारोह के ये भी बने साक्षी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, मणिपुर सीएम एन वीरेन सिंह, मेघालय सीएम कोनरड संगमा, नागालैंड सीएम नेफियू रियो, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र ​डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पंवार, नागालैंड डीसीएम वाई पट्टन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहृलाद पटेल, शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Related Topics

Latest News