MP : भोपाल की 25 साल की युवती ने रामचरितमानस को मिरर राइटिंग में लिखा, तीन साल में की कंप्लीट
Updated: Jan 19, 2024, 11:20 IST
भोपाल। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन दिनों पूरा देश राममय हो गया है। 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। देशभर को लोग तरह तरह से और अनूठे अंदाज़ में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर भगवान राम के लिए अपनी श्रद्धा भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां से भी श्री राम के लिए कई नजराने भेजे जा रहें है।
इसी कड़ी में भोपाल की एक लड़की ने रामचरितमानस को मिरर राइटिंग में लिखा है। पेशे से मोटिवेशनल स्पीकर 25 साल की इस कनिष्का ने तीन साल की मेहनत के बाद पूरी रामायण का उल्टी राइटिंग (हिंदी) में लिखा है। अब कनिष्का अपनी इस रचना को अयोध्या ले जाकर राम जन्मभूमि न्यास को समर्पित करना चाहती है।