MP Budget 2025 : बजट में रीवा को IT पार्क और सड़कें की मिलीं सौगात, तीन लाख नौकरियां

 
dgg

बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार राज्य का बजट पेश कर रही है। 24 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। बजट से रीवा जिले के लाेगाें को कई सुविधाएं मिली है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया और न ही किसी भी कर की दर बढ़ाना प्रस्तावित किया गया है। रीवा विमानतल को प्रदेश का छठवां वाणिज्यिक विमानतल बनाया गया है।

बजट में रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में मरीजों के लिए 100 बिस्तर वाले वॉर्ड का जिक्र भी बजट में किया गया है। जानकारी के मुताबिक रीवा जिला चिकित्सालय में लंबे समय से मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की मांग थी। जो इस बजट में पूरी की गई है। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा के संजय गांधी अस्पताल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा व्यस्ततम अस्पताल है। जहां जिले मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।

प्रदेश में हवाई सफर और आसान होगा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि प्रदेश में वायु सेवा के माध्यम से यात्रा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे मप्र के शहरों और देश के महत्वपूर्ण शहरों के मध्य आवागमन शीघ्र तथा सुगम होगा। रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़ान के अंतर्गत छिंदवाड़ा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा, मंडला, झाबुआ एवं उज्जैन हवाई पट्टियों का विकास हो रहा है। दतिया हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित किया गया है। शिवपुरी हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित किया जाएगा।

रीवा एयरपोर्ट बना प्रदेश का छठवां वाणिज्यिक विमानतल
उन्होंने बताया कि रीवा विमानतल, प्रदेश का छठवां वाणिज्यिक विमानतल बनाया गया है। ग्वालियर विमानतल को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जा चुका है। उज्जैन हवाई पट्टी को हवाई कनेक्टिविटी के रूप में विस्तारित किया जा रहा है।

विधायक प्रजापति बोले- विंध्य में आज चारों तरफ विकास
भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा से ही हर वर्ष के बजट में विंध्य को प्राथमिकता देती आई है। यही वजह है कि विंध्य में आज चारों तरफ विकास ही विकास दिखाई दे रहा है।
ओवर ब्रिज से लेकर सड़कों और पार्क से लेकर नए अस्पतालों के निर्माण विकास के परिचायक हैं। इस बार के बजट में भी बहुत ही अच्छी सौगात विंध्य क्षेत्र को मिली है। इस बार के बजट में महिलाओं और किसानों के साथ ही युवाओं का भी खासा ध्यान रखा गया है।
डिप्टी सीएम और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा और विंध्य क्षेत्र में किसानों के लिए चारों तरफ सिंचाई का जाल बिछ चुका है। ऐसी कोई जगह शायद ही बची हो जहां तक सड़कें ना पहुंच पाई हो। लगातार हमारी सरकार में विकास के जितने काम हुए हैं वो पहले कभी नहीं हुए।

डॉक्टर कॉलोनी बनाने की उम्मीद
हालांकि कुछ ही समय पहले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों के आस-पास डॉक्टरों के लिए सरकारी आवास और डॉक्टर कॉलोनी विकसित करने की बात भी कही थी।
डिप्टी सीएम अपनी हर प्रेसवार्ता में रीवा में सिंचाई के क्षेत्रफल को बढ़ाने और नहरों का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने की बात जरूर करते हैं। रीवा एक कृषि प्रधान जिला है। इसलिए सिंचाई को लेकर एक अच्छे बजट की उम्मीद भी इस बार को किसानों को सरकार से है।

Related Topics

Latest News