MP Cabinet Decision: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1900 करोड़, युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें क्या क्या सुविधाएं मिलेगी
भोपाल. मध्य प्रदेस की कैबिनेट ने 7 अगस्त को कई बड़े फैसले लिए. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह बैठक तिरंगा यात्रा को समर्पित थी. प्रदेश में घर-घर तिरंगा अभियान धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकलेगी. क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं को सजाया जाएगा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान होगा. उन्होंने बताया कि राखी पर एक क्लिक पर बहनों 1500 रुपये ट्रांसफर होंगे. 1250 और उसके साथ 250 रुपये राखी का शगुन डाला जाएगा. इस दौरान लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ की राशि जारी की जाएगी. इसके अलावा आदिवासी हॉस्टल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए टीम गठित की जाएगी. अधिकारियों की टीम वहां जाकर हॉस्टल को अपग्रेड करेगी. सुविधाओं को लेकर बजट जारी होगा.
दूसरी ओर, साइबर तहसील भी जल्द शुरू की जाएगी. इससे नामांतरण और सीमांकन के काम आसान होंगे. जन्माष्टमी पर प्रदेश भर में आयोजन होंगे. इसके अलावा सरकार पंचायत स्तर पर रक्षाबंधन भी मनाएगी. लोकतंत्र सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को दस हजार रुपये की राशि दी जाएगा. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. सरकार ने प्रशासनिक कार्य आवंटन की व्यवस्था में भी बदलाव किया है. नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे कामकाज में पारदर्शी व्यवस्था आएगी.
सरकार देगी युवाओं को ट्रेनिंग
भविष्य में ई-कैबिनेट होगी यानी सारा काम पेपरलेस होगा. उन्होंने बताया कि वित्त विभाग की दो संस्थाओं को मिलाया गया है. इससे बजट को बेहतर बनाया जा सकेगा. लोन लेने के लिए सरकार अब वित्तीय सलाहकारों की मदद लेगी. रोजगार के लिए सरकार युवाओं को ट्रेनिंग देगी. अलग अलग जिलों में युवाकों की जरूरत के हिसाब से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रदेश की जेलो में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. अध्यात्ममिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. जिलों में नई जेल बनाई जाएगी.