MP Corona Alert 2024 : भोपाल-इंदौर में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन
भोपाल। मौसम के बदलते ही एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। राजधानी भोपाल की बात की जाए तो भोपाल में रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों ने टेंशन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े : इन राशि वालों पर आज से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
राजधानी भोपाल में कोरोना के अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 पहुंच गई है। इनमें से 03 संक्रमित अस्पताल में भर्ती है बाकी सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। बता दें भोपाल में 1 दिसम्बर से अब तक 535 की जांच हुई है।
वहीं अगर इंदौर की बात की जाए तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 3 नए मरीज फिर मिले है। पिछले एक महीने में इंदौर में कुल 16 मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई है। इन सभी का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है।