MP : नए CM डॉ मोहन यादव का पहला एक्शन; खुले में अंडे और मांस की बिक्री पर रोक,आदतन अपराधियो की जमानत रद्द कर करें बड़ी कार्यवाही
भोपाल। मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज सीएम मोहन यादव वल्लभ भवन पहुंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उन्होंने मीडिया के सामने प्रेसकॉंफ्रेस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नई सरकार की शिक्षा निति के माध्यम से जो सभी प्रकार की पढ़ाई वहां हो सके, लगभग 52 कॉलेजों का चयन हम कर रहे हैं। जिससे में हम नई कॉलेज चालू करेंगे।
फूड सेफ्टी के तहत, खुले में अंडे और मांस की बिक्री न होने के सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित किया।
हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने का फैसला लिया।
आदतन अपराधी के लिए 437, 438 के तहत जमानत निरस्त कराए जाने का फैसला
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दायरा तय किया गया है, जो भी उल्लंघन करेगा कार्यवाही होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले नए सीएम डॉ मोहन यादव ने पहला एक्शन लिया। उन्होंने धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थलों में अनावश्यक एवं अनियंत्रित ध्वनि करने वाले यंत्रों को प्रतिबंधित कर दिया है। गृह विभाग की पहली नोटशीट पर सीएम ने दस्तखत किए हैं।