MP Lok Sabha Chunav Result 2024 Live Update : एमपी में चला मोदी का जादू, भाजपा की तूफान में उड़ी कांग्रेस…

 
dfbb

MP Lok Sabha Chunav Result 2024: भोपाल। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। राजनीतिक पार्टी में जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। आज दांव पर लगे उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट गिनने से शुरुआत हो चुकी है।

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 29 सीटों पर काउंटिंग जारी है। वहीं आंकड़ों के अनुसार सभी सीटों पर बीजेपी की बढ़त देखी जा रही है। कुछ सीटों पर वोटों का अंतर एक लाख पार पहुंच गया है। ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी 17300 वोटो से आगे, भिंड से बीजेपी 5565, मुरैना से बीजेपी 17493 वोटो से आगे, गुना से बीजेपी 262000 वोटो से आगे, भोपाल में बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा, 96279 वोट से आगे, खजुराहो से विष्णु दत्त शर्मा भाजपा 334309 आगे चल रहे हैं। वहीं राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे थे। वह सुबह साढ़े दस बजे तक 21 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे। नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा से पीछे चल रहे हैं। वहीं, रतलाम से कांतिलाल भूरिया 90 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं।

Related Topics

Latest News