MP NEWS : कयासों का दौरा हुआ खत्म, रात 8 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल डेस्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब 2 दिन पूर्व अचानक राज भवन राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने पहुंचे तो उसके बाद पूरे प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेजी से चल पड़ी। विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता राजेंद्र शुक्ला एवं बालाघाट से सांसद एवं विधायक रह चुके लोकप्रिय नेता गौरीशंकर बिसेन एवं बुंदेलखंड से राहुल लोधी एवं जालम सिंह का नाम मंत्री पद की रेस में सबसे आगे रहा, किंतु मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा दौरे एवं सारणी में रात्रि विश्राम एवं राज्यपाल मंगू भाई पटेल के प्रदेश व्यापी दौरे के चलते मंत्रिमंडल विस्तार टालता नज़र आने लगा।
यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार, विभाग को लेकर कयासों का दौर जारी
जिसके उपरांत कई प्रादेशिक समाचार चैनलों में यह खबर दिखाई जाने लगी की केंद्र के नेताओं की नाराजगी की वजह से प्रदेश के मंत्रिमंडल के विस्तार में अर्चना आ रही है। और जिन नेताओं के नाम मंत्रिमंडल की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं उनको मंत्री बनाने का सपना टूट सकता है। इस तरह की खबरों को लेकर इन नेताओं के समर्थकों में मायूसी छाने लगी थी किंतु आज दोपहर बाद अचानक जब यह खबर आई कि आज रात 8 बजे मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत जिन नाम की चर्चा पहले से थी उनको शपथ ग्रहण कराया जाएगा।
यह खबर फैलते ही मंत्रिमंडल की रेस में शामिल नेताओं के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इन नेताओं के भोपाल स्थित बंगले में दोपहर बाद से समर्थकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया। दोपहर से आ रही खबरों को सच मान जाए तो राजेंद्र शुक्ला, गौरी शंकर बिसेन एवं राहुल लोधी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।