primary teacher recruitment : सरकारी स्कूलों में 7500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रोसेस शुरू, सिर्फ ये होंगे उम्मीदवार

 
IMAGE

primary teacher recruitment : स्कूल शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में 7500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रोसेस शुरू कर दी है। इनमें 1884 पद अतिथि शिक्षकों के लिए रिजर्व हैं। 5616 पद गैर अतिथि शिक्षक उम्मीदवारों के लिए हैं। यह भर्ती प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 की मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसमें क्वालिफाई सिर्फ वहीं उम्मीदवार भर्ती में शामिल हो सकेंगे जिन्हें 19 अक्टूबर 2022 के विज्ञापन के तहत निकाली गई भर्ती के तहत नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए हैं।

खास बात यह है कि यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग के लिए निकाली गई है। लेकिन अक्टूबर 2022 की भर्ती के तहत ऐसे उम्मीदवार जिन्हें जनजातीय कार्य विभाग ने नियुक्ति आदेश दिए वे भी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में इस भर्ती पर भी विवाद खड़ा हो सकता है। उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती (Higher Secondary and Secondary Teacher Recruitment) में इस कारण विवाद खड़ा हुआ था। स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों में ज्वाइन करने के लिए मेरिट होल्डर उम्मीदवारों ने कोर्ट की शरण ली थी।

सबसे ज्यादा 800 वैकेंसी सिंगरौली, फिर सागर में

स्कूल शिक्षा विभाग ने 7500 पदों की भर्ती सिर्फ 26 जिलों के लिए ही निकाली गई है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर (Bhopal, Indore, Jabalpur, Gwalior) जैसे महानगर भी शामिल नहीं है। प्रदेश के आधे जिलों में एक भी वैकेंसी नहीं है। वहीं सबसे ज्यादा 800 वैकेंसी सिंगरौली में हैं। इसके बाद सागर और सीधी में 600-600, छतरपुर में 500 और पन्ना, उज्जैन में 400-400 वैकेंसी (600-600 vacancies in Sidhi, 500 in Chhatarpur and 400-400 in Panna, Ujjain) है। इस भर्ती पर कोर्ट केस नहीं होते हैं तो अगस्त-सितंबर तक पूरी होने की संभावना है। लोक शिक्षण संचालनाय के अनुसार जुलाई तक सत्यापन के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं पिछली बार स्कूल शिक्षा विभाग ने 19 जिलों के लिए भर्ती निकाली थी। इस बार की भर्ती में लगभग यही जिले शामिल हैं।

पिछली भर्ती के तहत 10 मई तक ज्वॉइनिंग का अवसर...
डीपीआई ने पिछली भर्ती के तहत 30 मार्च को प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक (Primary Teacher, Secondary Teacher, Higher Secondary Teacher) के पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए थे। इनमें शामिल ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने  27 अप्रैल तक ज्वाइन नहीं किया है, उन्हें 10 मई तक अभ्यावेदन के साथ डीपीआई में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उपस्थित नहीं होने पर संबंधितों के नियुक्ति आदेश निरस्त हो जाएंगे। वहीं उनके स्थान पर वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति की कार्रवाई की जाएगी।

image

यह है संभावित कैलेंडर

मई में दस्तावेज सत्यापन के लिए खाली पद के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होगी
मई एवं जून - दस्तावेज सत्यापन के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
प्रमुख जिलों में वैकेंसी... मुरैना में 300, श्योपुर में 150, दतिया में 50, शिवपुरी में 440, गुना में 110, टीकमगढ़ में 350, छतरपुर में 500, पन्ना में 400, सागर में 600, दमोह में 340, उमरिया में 150, सीधी में 600, सिंगरौली में 800, नीमच में 150, रतलाम में 450, उज्जैन में 400।

Related Topics

Latest News