प्रदेश के मौसम ने बदली करवट : रीवा समेत इस शहरों में हुई जोरदार बारिश, चार दिन तक प्री मानसून बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

 
XZCC

भोपाल। तपती गर्मी से आज मध्य प्रदेश वासियों को राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश के मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में मानसून दस्तक देगा और गर्मी से राहत मिलेगी, मध्यप्रदेश में प्री मानसून के एक्टिव होने से कई ज़िलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में 18 जून तक मानसून दस्तक देगा। वहीं आज कुछ संभागों में हल्की बारिश के आसार जताएं जा रहे हैं।

राजधानी समेत इन जिलों में बारिश
बता दें कि आज यानि सोमवार सुबह 5 बजे से राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद मौसम में एकदम से ठंडक आ गई। कई जगहों पर सड़कें लबालब पानी से भरी हुई दिखाई दीं। वहीं भोपाल के अलावा रायसेन, सिहोर, विदिशा एवं अन्य शहरों में भी बारिश का दौर देखा गया। बारिश से दस्तक दे दी है। जिसके बाद से अब प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग का अलर्ट
गुना, विदिशा, रायसेन, बैतूल, नीमच, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा, पंढुर्ना, पेंच और सिवनी में मध्यम गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि (60 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा) जारी रहने की संभावना है। साथ ही शाम के समय उज्जैन, श्योपुर कलां, शिवपुरी, दक्षिण ग्वालियर, सांची, अशोकनगर, सीहोर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, बावनगजा, देवास, भोपाल,बैरागढ़, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर,एपी, धार,मांडू, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, आगर, मंदसौर, दमोह, कटनी, पन्ना, टीआर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला में हल्की धूल गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।

Related Topics

Latest News