रीवा, कटनी, धार, सहित MP के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Aug 6, 2020, 19:30 IST

पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा है। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश की दर्ज की गई है। रेहटी में 14सेमी, होशंगाबाद में 11 सेमी, कटनी, मुलताई, लांजी में 9 सेमी, महूखेड़ा में 8 सेमी, बुधनी, आमला, बाग्ली में 7 सेमी, छिंदवाड़ा, महू, अनूपपुर, नसरुल्लागंज में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई है।