Patna ED LIVE Update : सरकार से बाहर होने के अगले दिन एक्शन,लालू से ED की पूछताछ जारी : बेटी ने मदद के लिए किया ट्वीट
पटना ईडी ऑफिस में लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू यादव से करीब 5 घंटे से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के दौरान CRPF के 15 जवान ईडी ऑफिस के अंदर पहुंचे हैं। बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लालू के समर्थकों में भी गुस्सा दिख रहा है। केंद्र के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। बिहार सरकार से बाहर होने के अगले ही दिन सोमवार को लालू यादव पर एक्शन हुआ है।
लालू से पूछताछ के लिए ED ने करीब 50 सवालों की लिस्ट तैयार की थी। अब तक 40 सवाल पूछे गए हैं। सूत्रों के अनुसार लालू ने पूछे गए ज्यादातर सवालों का जवाब हां या ना में दिया।
लालू से ये सवाल पूछे गए
- नौकरी के बदले जमीन का कॉनसेप्ट क्यों आया?
- ह्रदय नारायण चौधरी से संपर्क कैसे हुआ?
- दानापुर में 12 से अधिक लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी। क्या कहना है?
लालू यादव सुबह 11 बजे बेटी मीसा भारती के साथ पहुंचे थे। लालू को छोड़कर मीसा भारती ED दफ्तर के सामने दादी जी मंदिर में पूजा करने चली गईं। मीसा ने लालू के लिए ED ऑफिस में ही खाना पहुंचाया। 2 बार दवा भी पहुंचाई।
बदले की भावना से इतनी ग्रसित हो चुकी हैं फ़ासीवादी ताकतें कि स्वास्थ व् उम्र से जुडी समस्याओं के कारण बिना किसी सहायक / मदद के चलने में होने वाली दिक्कतों का सामना कर रहे https://t.co/xbTWFi61gy
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 29, 2024
ED ने लालू से पूछताछ के लिए 50 सवालों की लिस्ट तैयार की थी
लालू से पूछताछ के लिए ED ने करीब 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। अब तक 40 सवाल पूछे गए हैं। सूत्रों के अनुसार लालू ने पूछे गए ज्यादातर सवालों का जवाब हां या ना में दिया।
लालू से ये सवाल पूछे गए
नौकरी के बदले जमीन का कॉनसेप्ट क्यों आया?
ह्रदय नारायण चौधरी से संपर्क कैसे हुआ?
दानापुर में 12 से अधिक लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी। क्या कहना है?
#WATCH | RJD workers and supporters of Lalu Yadav outside the Patna ED office as the investigation agency questions RJD chief in alleged land for job scam pic.twitter.com/kfMWwx63r4
— ANI (@ANI) January 29, 2024