Worldwide Records Bhojpuri : भोजपुरी आम्रपाली दुबे ने सुहागरात में बना दिया निरहुआ का मूड, यूजर बोले माइंड ब्लोइिंग

Amrapali Nirhua Romance video : भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने निरहुआ का बनाया हनीमून का मूड, उनके गानों का कलरफुल वीडियो देख रहे हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर बवाल मचाते रहते हैं। वहीं आजकल निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का एक हनीमून डांस वीडियो जबरदस्त देखा जा रहा है क्योंकि उनके रोमांस के दौरान काजल राघवानी बीच में टपक जाती हैं, जिससे दोनों का मूड खराब हो जाता है.
इस वीडियो में निरहुआ नीले रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं और आम्रपाली गुलाबी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. हनीमून के दौरान दोनों ने कुछ गेम खेलकर कमरा बंद करने की तैयारी की। हालांकि काजल ने कम उम्र में निरहुआ का मूड खराब कर दिया। बहरहाल, आप दोनों के बनाए दमदार गाने का जनता मजा ले रही है.
देखिए निरहुआ और मधु का डांस
आपको बता दें कि वीडियो को यूट्यूब के पेज Worldwide Records Bhojpuri पर शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो को अब तक मिलियंस से लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर कमेंट कर लिखा है कि ‘माइंड ब्लोइिंग