Box office collection : सिनेमाघरों में जलवा बरकरार, अबतक 400 करोड़ की कमाई, इस मामले में पठान ने बाहुबली 2 और KGF 2 को पीछे छोड़ा

 
IMAGE

पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 400 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म को ये उपलब्धि सिर्फ 12 दिन में मिली है। इस मामले में पठान ने बाहुबली 2 और केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ा है। बाहुबली 2 ने 15 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा छूआ था वहीं केजीएफ 2 को यहां तक पहुंचने में 23 दिन लगे थे।

तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने रिलीज के बारहवें दिन 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 414.50 करोड़ हो गया है। तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाएं तो फिल्म की कुल कमाई 429.90 करोड़ हो गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 832 करोड़ हो गया है।

पठान ने तोड़ दिया है दंगल का रिकॉर्ड
पठान ने आमिर खान की फिल्म दंगल के लाइफटाइम कलेक्शन को कल ही पीछे छोड़ दिया था। दंगल ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ की कमाई की थी। ओवरऑल हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पठान के आगे अब सिर्फ दो फिल्में बाहुबली-2 और केजीएफ-2 हैं। दोनों के हिन्दी वर्जन का कलेक्शन 435.33 करोड़ और 510.99 करोड़ रुपए है।

वर्ल्डवाइड हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्मों में पठान की एंट्री
मूल रूप से हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्मों में दंगल ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा 2,024 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान थी, जिसने दुनियाभर में 969.06 करोड़ का कलेक्शन किया था। आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने 966.86 करोड़, वहीं उनकी एक और फिल्म पीके ने 854 करोड़ कमाए थे। अब 832 करोड़ के साथ इस लिस्ट में पठान की एंट्री हो गई है।​​​​​​

सबसे कम समय में 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म है पठान
पठान बॉलीवुड में सबसे कम समय में 300 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म है। ओपनिंग वीक में ही फिल्म ने 318.50 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केजीएफ-2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे ज्यादा कमाई की थी। वहीं बाहुबली-2 फिल्म 247 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थी।

पठान ने पहले ही दिन बनाया था रिकॉर्ड
रिलीज के पहले ही दिन पठान ने 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के साथ ही इन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।

Related Topics

Latest News