Chhatarpur : लव मैरिज के डेढ़ साल बाद अपनी ही पत्नी को उतर दिया मौत के घाट, वजह जान उड़ जायेंगे होश

 
IMAGE

Chhatarpur news : प्रेम विवाह के बाद एक पति ने अपनी ही पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया। छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग डेढ़ साल पहले हुई इस दर्दनाक वारदात को अंजाम देने वाले पति को न्यायालय (court) ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश राजेश देवलिया (Additional Sessions Judge Rajesh Devalia) के न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास सहित एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।

ये है हत्या का मामला

दिनांक 23.10.2021

जिला अस्पताल छतरपुर (District Hospital Chhatarpur) से मृतका नेहा कोरी पत्नी कौशल कोरी उम्र 20 वर्ष के मृत अवस्था में लाने विषयक तहरीर पर थाना सिविल लाईन में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका के नवविवाहिता होने से जांच नगर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह (City Superintendent of Police Lokendra Singh) द्वारा की गई। जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें मृतक नेहा कोरी की मृत्यु नुकीली धारदार वस्तु से पेट में आई चोटों के कारण होना लेख था।

जांच के दौरान मृतका की मां निर्मला कोरी ने बताया गया 12.05.2020 को उसकी लड़की नेहा कोरी को आरोपी कौशल उर्फ हल्के कोरी भगा कर ले गया था करीब डेढ़ दो माह पहले नेहा ने फोन से बताया था कि वह कौशल कोरी के साथ नरसिंहगढपुरवा में किराये के मकान में रहती है।

दिनांक 22.10.21 को रात में कौशल कोरी ने बताया कि लड़की नेहा को देखना हो तो आ जाओ वह बेड से गिर गई है तब दूसरे दिन करीब 11 बजे नेहा को देखने गई थी नेहा पंलग पर लेटी थी उसके पेट में पट्टी चिपकी थी पूछने पर नेहा ने बताया था कि पति कौशल कोरी पहले खूब चाहता था, जब से बच्ची हुई है उसके साथ मारपीट करता है रात में लड़ाई झगड़ा कर उसके साथ मारपीट की है तथा जान से मारने की नियत से पेट में कोई नुकीली चीज मार दिया है, इलाज कराने ले गया था डॉक्टर ने पेट में टांका लगा कर पटटी बांधी है। कौशल के परिजनों के आ जाने के कारण नेहा ने और कुछ नहीं बताया था फिर शाम करीब 7:30 बजे दामाद कौशल कोरी ने फोन से बताया कि नेहा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये जो खत्म हो गई है।

जांच के दौरान अन्य साक्षियों के भी कथन लिये गये थे। संपूर्ण जांच पर यह पाया कि कौशल कोरी द्वारा किसी नुकीली वस्तु से चोट पहुंचाई गई जिससे मृतका की मृत्यु हुई है व डॉक्टर को सही जानकारी एवं पुलिस को सही सूचना न देकर घटना स्थल को मिटा कर साक्ष्य को नष्ट करने का प्रयास किया जाना पाये जाने पर थाना सिविल लाईन में आरोपी कौशल कोरी के विरूद्ध भादवि की धारा 302,201 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जांच में आरोपी ने स्वीकार किया था कत्ल

विवेचना के दौरान पूछताछ में आरोपी द्वारा नेहा के पेट में चाकू मारना स्वीकार किया गया व घटना मे प्रयुक्त चाकू को घर में बिस्तर के नीचे छिपाकर रखना बताया गया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत आरोपी कौशल कोरी के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रकरण को चिन्हित जघन्य सनसनीखेज अपराध की श्रेणी मे रखा गया। प्रकरण के अनुसंधान में लोकेन्द्र सिंह सीएसपी एवं राजकुमार तिवारी एस.आई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अभियोजन की ओर से डीपीओ प्रवेश अहिरवार ने पैरवी करते हुये मामले के सभी सबूत व गवाह कोर्ट में पेश किये, विचारण उपरांत तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश राजेश देवलिया के न्यायालय नआरोपी कौशल कोरी को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

Related Topics

Latest News