CG IAS- IPS Transfer 2022 : 8 IAS और 2 IPS अधिकारियों का तबादला : आदेश जारी

 
demo image

CG IAS Transfer 2022: राज्य सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) द्वारा सोमवार को 8 IAS और 2 IPS अधिकारियो का तबादला साथ में कई आईएएस को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ (General Administration Department Chhattisgarh) ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।

किसका कहां हुआ तबादला CG IAS Transfer 2022 जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत वाणिज्य और उद्योग विभाग (commerce and industry department) के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता हो सहकारिता विभाग योजना और आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

demo

इसी तरह भुवनेश्वर यादव (Bhuvneshwar Yadav) को वाणिज्य और उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जनक प्रसाद पाठक (Janak Prasad Pathak) को सहकारी संस्था के रजिस्टार समेत खाद्य नाबरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का आतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2009 बैच के अनुराग पाण्डे को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2013 बैच के गौरव कुमार सिंह संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Joint Secretary Panchayat and Rural Development Department) को प्रभारी अधिकारी राज्य ग्रामीण औद्योगि पार्क का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2008 बैच के सत्यनाराण राठौर पंजीयक फमर्स एवं संस्थएं तथा प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कार्पोशन लिमिटेड को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब इन्हे संचालक स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

demo

आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची CG IPS Transfer 2022 जानकारी के अनुसार दो भारतीय पुलिस सेवा आधिकारियो का तबादला किया गया है। जिसमें भोजराम पटेल को सेनानी 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ बीजापुर भेज दिया गया है। इसी तरह धर्मेंद्र सिंह छपई पुलिस अधीक्षक रेल को पुलिस अधीक्षक महासमुद्र बनाकर भेजा गया है।

Related Topics

Latest News