Railway Updates news : हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन हुई रद्द
Sun, 26 Feb 2023

CG Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले पढ़ ले पूरी खबर, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते है। दरअसल आज आंदोलन के चलते आज दो ट्रेने रद्द हो गयी है।
इसमें हावड़ा से मुंबई (hawada to mumbai) जाने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेनें प्रभावित होगी। जानकारी के मुताबिक ट्रेन रोको आंदोलन के चलते 2 ट्रेनें रद्द हुई है। लिहाजा ट्रेन रद्द होने से हजारों लोगों की यात्रा प्रभावित होगी।
बताया जा रहा है की बामरा रेलवे स्टेशन (Bamra Railway Station) में रेल रोको आंदोलन के चलते, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस (Hawada Ahmedabad Express and Shalimar Express)
को रद्द किया गया है।