सड़क पर बुलेट और बुलेट पर जोरदार किस, वीडियो देखकर पुलिस ने कर दिया काम तमाम

 
image

आजकल बाइक पर स्टंटबाजी करना, रोमांस करना और किस करना काफी आम हो गया है. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो राजस्थान के जयपुर से सामने आया है. इस वीडियो में बुलेट बाइक पर बैठा एक कपल अचानक बीच सड़क पर किस करने लगता है. अब यह वीडियो सामने आने के बाद जयपुर पुलिस एक्शन में आ गई है. जयपुर पुलिस ने इस बाइक का चालान काटा है क्योंकि न तो बाइक चलाने वाले लड़के ने और न ही पीछे बैठी लड़की ने हेल्मेट पहना था. इसके अलावा खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए दोनों किस भी करते दिखे थे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कपल में से किसी ने भी हेल्मेट नहीं पहना है. वहीं, बाइक चला रहा लड़का आगे देख भी नहीं रहा था और वह अपना मुंह पीछे करके किस करने में व्यस्त था. किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल हुआ तो जयपुर पुलिस तक पहुंच गया. इसके बाद जयपुर पुलिस ने बाइक चला रहे युवक पर कार्रवाई की है और जुर्माना लगा दिया है.

Related Topics

Latest News