विवाह फिल्म की छुटकी अब लगती है बेहद खूबसूरत, हॉटनेस देख हो जायेंगे दीवाने

विवाह फिल्म की छुटकी खूबसूरती की लानत लगती हैं, अपनी दिलकश अदाओं से फैंस पर ढाती हैं कहर। फीकी फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन छुटकी का किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश का बदला हुआ लुक देखकर फैंस भी हैरान हैं. हाल ही में अमृता प्रकाश की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
विवाह फिल्म कई लोगों की पसंदीदा फिल्म है। ऐसे कई छोटे सितारे फिल्मों में अपने छोटे-छोटे किरदारों से लंबे समय तक लोगों के दिमाग में बसे हुए हैं। अमृता प्रकाश का नाम बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही कलाकारों में शामिल है, जिन्होंने फिल्म विवाह में ऐसा शानदार अभिनय दिखाया कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया। अमृता प्रकाश ने फिल्म विवाह में शाहिद कपूर की भाभी का किरदार निभाया था और उस फिल्म में उनके निभाए किरदार का नाम आज भी लोगों को याद है.
विवाह फिल्म की छोटकी खूबसूरती की लानत लगती है, यह अपने दिलकश अंदाज से फैंस पर कहर बरपाती है, इसके अलावा उर्फी फीकी फिल्म 'विवाह की हॉलीडे' में भी नजर आती हैं, यह तो आप सभी को याद ही होगी. बता दें कि इस फिल्म में छुटकी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था. इस फिल्म में अमृता प्रकाश ने अपने क्यूट और मासूम अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में अमृता प्रकाश ने अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की भाभी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमृता प्रकाश का नाम छुटकी था।
उसकी खूबसूरती जादू कर देती है
उस वक्त जिसने भी अमृता को देखा वो आज के जमाने का नया लुक देखकर हैरान रह गया। अमृता प्रकाश को देखकर हर कोई यही कहता है कि इन 17 सालों में इस अभिनेत्री का लुक पूरी तरह से बदल गया है और अब वह इतनी खूबसूरत हो गई हैं कि वह अकेले ही किसी भी बॉलीवुड फिल्म को सुपरहिट बना सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह नई फिल्म में एंट्री मार सकती है।
