TMKOC: अब्दुल की पत्नी है हुस्न की बला, सोशल मीडिया पर हो रही है बड़ी चर्चा

 
TMKOC

हुस्न की बला लगती है तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी, हॉटनेस देख हैरान रह जाएंगे आप, खूबसूरती में मलाइका भी लगती हैं फीकी आपको बता दें कि इस शो को हर उम्र का व्यक्ति देख सकता है, जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आपको बता दें कि इस शो से जुड़े सभी किरदारों को फैंस काफी पसंद करते हैं और यही वजह है कि यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. तारक मेहता शो को काफी पसंद किया जाता है.

तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी दिखती हैं कमाल

तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी की खूबसूरती है खराब, हॉटनेस देख आप भी रह जाएंगे हैरान, खूबसूरती में मलाइका भी लगती हैं फीकी काफी चर्चा का हिस्सा बन चुका है. हम बात करने जा रहे हैं शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर की.

आइए हम आपको आगे बताते हैं कि अब्दुल की पत्नी कितनी खूबसूरत हैं। तारक मेहता शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांखला इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और पत्नी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि वह शो में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और यही वजह है कि उनका किरदार सभी को काफी पसंद आता है.

तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी हुस्न की बाला लगती है, उनकी हॉटनेस देखकर आप हैरान रह जाएंगे, खूबसूरती में मलाइका भी फीकी लगती हैं। देख सकता हूं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अब्दुल की असली पत्नी की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसमें देखा जा सकता है कि अब्दुल यानी शरद की पत्नी बेहद खूबसूरत दिखती हैं।

TMKOC: अब्दुल की पत्नी में है हुस्न की बला, सोशल मीडिया पर हो रही है बड़ी चर्चा

शरद सांखला अपनी पत्नी की खूबसूरती पर फिदा हैं. अब्दुल की पत्नी की खूबसूरती देख फैंस के होश उड़ जाएंगे. शरद सांखला अपनी अदाकारी और किरदार के कारण तो सुर्खियों का हिस्सा बने ही रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी पत्नी की खूबसूरती के कारण लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. शरद सांखला की पत्नी की खूबसूरती के आगे बबीता जी भी फेल हैं.

खूबसूरती के मामले में तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी की हालत खराब, हॉटनेस देख आप भी रह जाएंगे हैरान, खूबसूरती में मलाइका भी लगती हैं फीकी वह कितना सादा जीवन जीती है। साथ ही तस्वीरों से यह भी पता लगाया जा सकता है कि शरद अपने परिवार और पत्नी के साथ कितने खुश नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि उनकी पत्नी एक गृहिणी हैं और अपनी निजी जिंदगी में काफी व्यस्त रहती हैं, जबकि शरद लगातार शो में अपने किरदार के जरिए लोगों के दिलों पर छाए रहते हैं। बता दें कि शरद अपने परिवार को भी खूब वक्त देते हैं, जिसके चलते तमाम फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हैं। शरद सांखला की पत्नी की खूबसूरती ने लाखों दिलों को दीवाना बना दिया है।

Related Topics

Latest News