ब्रैलेस होकर Urfi Javed ने पार की सारी हदें, रेस्टोरेंट के बाहर दिए हॉट पोज

 
  Urfi Javed

अतरंगी ड्रेस से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद का नया ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद की ड्रेस तो अजीब है ही साथ ही एक्ट्रेस पैपराजी से डाइटिंग पर बात करती नजर आ रही हैं।

उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उर्फी पिंक कलर की बैकलेस वन पीस ड्रेस पहने नजर आईं। उर्फी की ये ड्रेस इतनी रिवीलिंग है कि इसमें एक्ट्रेस की बॉडी का ज्यादातर हिस्सा नजर आ रहा है।

उर्फी जावेद की यह ड्रेस न सिर्फ बैकलेस है बल्कि फ्रंट से भी काफी रिवीलिंग है। उर्फी की इस ड्रेस में फ्रंट में बड़ा कट राउंड कट है। वहीं इस ड्रेस के अंदर एक्ट्रेस ने कुछ भी नहीं पहना हुआ है जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है।

मीडिया से बात करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि वो डाइटिंग बिल्कुल नहीं करती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत खाती हैं और कुछ देर पानी पूरी और सेव पूरी खाकर वापस आई हैं।

Related Topics

Latest News