Khandwa Bus Accident : खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसों में भिड़ंत, 40 लोग घायल
Thu, 19 Jan 2023

खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। टकराने के बाद दोनों बसें पलट गईं। हादसे में 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल हो गए। दोनों बसों में 70 से ज्यादा यात्री थे। यात्रियों में कई स्टूडेंट्स हैं।
हादसा गांव रजूर के पास गुरुवार सुबह हुआ। थाना हरसूद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से खंडवा भेजा गया। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले के मुताबिक जम्बशक्ति और फौजदार बस की भिंड़त हुई है। जम्बशक्ति बस रेहटगांव से खंडवा आ रही थी, जबकि फौजदार बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि डंपर को ओवरटेक कर रही जम्बशक्ति बस, फौजदार बस के सामने आ गई। फौजदार बस का ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और बस पलट गई। इससे टकराकर जम्बशक्ति बस भी पलट गई।