INDORE : युवक ने लव ट्रायंगल में चलाईं तड़ातड़ गोलियां : लड़की और उसके भाई को मार खुद को भी मार ली गोली

 
image

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हड़कंप मच गया है. यहां स्वामी नारायण मंदिर के पास एक युवक ने लव ट्रायंगल में तड़ातड़ गोलियां चलाईं. इसमें युवती, उसके मौसेरे भाई और खुद आरोपी की मौत हो गई. आरोपी ने दोनों को मंदिर परिसर और खुद को अरिहंत कॉलेज में गोली मारी. सूचना मिलते ही पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि जैसे ही लोगों ने ये गोलीकांड देखा तो उनके होश उड़ गए. तीनों को घायल अवस्था में अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई.

पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एडिशन पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि यह मामला एक तरफा प्यार का है. यहां सीहोर जिले के रहने वाले अभिषेक यादव ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. उसने भवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर स्थित स्वामीनारायण मंदिर के परिसर में स्नेहा जाट और उसकी मौसी के बेटे दीपक जाट को गोली मार दी. हत्या के बाद अभिषेक मंदिर से बाहर निकाला. वह कुछ दूर स्थित अरिहंत कॉलेज परिसर में गया. वहां पानी पीने के बाद उसने खुद को गोली मार ली. एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि घटना में तीनों की मौत हो चुकी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह कांड एक तरफा प्यार में हुआ है.

मंदिर परिसर में तीनों करते रहे बातें

बताया जाता है कि अभिषेक ने स्नेहा जाट और उसके मौसेरे भाई दीपक को मुलाकात के लिए स्वामी नारायण मंदिर बुलाया था. तीनों परिसर में आराम से करीब पौने घंटे तक बात करते रहे. इस बीच अचानक अभिषेक ने देसी पिस्टल निकाली. उसने सबसे पहले स्नेहा पर गोली चलाई. लेकिन, पहला फायर उससे मिस हो गया. लेकिन, दूसरे फायर में गोली सीधी स्नेहा को लगी. वह वहीं गिर पड़ी. तीसरी गोली दीपक को लगी तो वह भी वहीं गिर पड़ा. इसके बाद अभिषेक मंदिर के बाहर आया. उसे प्यास लगी तो बगल के अरिहंत कॉलेज में चला गया. वहां उसने पहले पानी पीया और फिर खुद को गोली मार ली.

Related Topics

Latest News