Indore IDA Budget 2023 Update : इंदौर शहर में 448 करोड़ से बनेंगे 11 FLYOVER

 
image

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने आज 12 मई को 6 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है। यह पिछले साल से 6 गुना बड़ा है। इसमें विधानसभा के चुनावी साल को देखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। ​इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने भी इस बजट को लेकर सुझाव दिए हैं।

पेश हुए बजट के मुताबिक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर के लिए सुपर कॉरिडोर पर 17 हेक्टेयर जमीन खाली है। इसे पीपीपी मॉडल से बनाया जाएगा। यह ब्रिलियंट से 5 गुना बड़ा रहेगा। इतना ही नहीं 448 करोड़ की लागत से खजराना, भंवरकुआं सहित शहर में 11 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। ​​​​4 फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है, अन्य पर काम शुरू होना है।

IMAGE

दरअसल, जनवरी में हुए NRI सम्मेलन के दौरान ​ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जगह कम पड़ गई थी। इस कारण कई आमंत्रित NRI हॉल से बाहर रह गए थे। तब CM शिवराज सिंह चौहान ने नए कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की थी। बजट IDA के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा ने पेश किया। पहली कॉपी खजराना गणेश मंदिर पर पहुंचकर अर्पित की। यह बजट 6005 करोड़ का है। इसमें से कुल व्यय 3081 करोड़ अनुमानित, 3432 करोड़ रुपए बचेगा।

बजट की बड़ी बातें -

  • शहर के चारों तरफ लगभग 108 किमी लंबाई में ग्रीन रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 79 गांव को मास्टर प्लान में लाने के लिए पहल की जाएगी।
  • पीपीपी मॉडल से कन्वेंशन सेंटर 20 करोड़ रुपए से बनेगा। इसके लिए सुपर कॉरिडोर पर 17 हेक्टेयर जमीन देख ली है।
  • 13 करोड़ रुपए में ऑडिटोरियम भी बनेगा। काम जून से शुरू होगा।
  • इंटरनेशनल लेवल के स्विमिंग पूल 13.5 करोड़ रुपए में बनेगा। इसका काम भी जून से शुरू करने का दावा।
  • 22 एकड़ में 450 करोड़ की लागत से स्टार्टअप पार्क बनेगा।
  • आईडीए 1000 गरीबों के लिए सस्ते प्लाट की स्कीम लाएगी।
  • स्कीम नंबर- 34 में सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय कॉम्प्लेक्स में 32 फ्लैट रहेंगे। 60 साल से ऊपर वालों को ही फ्री में ये फ्लैट्स मिलेंगे। सीनियर सिटीजन कॉम्लेक्स स्टार चौराहे के पास बन रहा है। इसमें फिसलन रहित फर्श, फीजियोथेरैपी कक्ष, 24 घंटे एंबुलेंस सेवा, बहु-उद्देशीय हॉल, चौड़ी बैठक एवं परिसर रहेगा। ये अपने आप में इंदौर में नया प्रयोग है।

शहर में 448 करोड़ से 11 फ्लाई ओवर बनेंगे।

  • शहर में बनने वाले 448 करोड़ से 11 फ्लाई ओवर की लिस्ट
  • शहर में बनने वाले 448 करोड़ से 11 फ्लाई ओवर की लिस्ट
  • 80 करोड़ रुपए की लागत से 4 सीएम राईज स्कूल बनाए जाएंगे।​​​
  • महिला इंड्रस्टलिस्ट के लिए 15 करोड़ रुपए की लागत से 4 उद्यमिता विकास केंद्र बनाए जाएंगे।
  • विजय नगर स्थित मंगल मेरी लैंड जमीन का पीपीपी मॉडल पर चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकास किया जाएगा।
  • ट्रैफिक जागरूकता के लिए नवीन टीपीएस में ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा।
  • स्कीम नंबर 97 (4) में विस्तारित सिटी फॉरेस्ट बनाया जाएगा।
  • सोसायटी के प्लाट नामांतरण पर लगने वाले 6% शुल्क को घटा दिया है। अब शासकीय शुल्क राशि 3% कर दी गई है। 2005 में IDA ने शासकीय शुल्क में 3% की बढ़ोतरी की थी।

Related Topics

Latest News