indore में बदमाशों के हौसले बुलंद : चलती कार की विंडो से हाथ डलकर महिला के साथ छेड़छाड़, केस दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू
इंदौर: सरकार भले चाहे कितना ही कह ले कि देश में बेटियां सुरक्षित हैं, लेकिन समय-समय पर सामने आने वाली घटनाओं से इन दावों की जमीनी हकीकत खुलकर सामने आ जाती है। कड़े कानून होन के बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन महिलाएं छेड़छाड़ और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। छेड़छाड़ का ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां चलती कार की विंडो से हाथ डलकर महिला के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां कार से जा रहे एक परिवार के महिला के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की है। बताया गया कि कार की विंडो खुली थी और इसी दौरान बाइक सवार बगल में आए और चलती कार के अंदर हाथ डालकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। वहीं, बदमाशों की इस हरकत के बाद महिला चीखने लगी।
पत्नी की चीख सुनकर पति ने तुरंत ही कार रोक दी, जिसके बाद बदमाश उनकी कार के बोनट पर चढ़ गए और उत्पात मचाने लगे। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की करतूत स्पष्ट देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नशे में धुत थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।