MP News : सेज यूनिवर्सिटी के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार B.com के छात्र की मौत जबकि लॉ स्टूडेंट दोस्त गंभीर रूप से घायल

 
DFGHH

इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में सोमवार देर रात सड़क हादसे में कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई। हादसे में उसकी दोस्त गंभीर रूप से घायल है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात में दोनों बाइपास पर घूमने निकले थे। मृतक बी.कॉम का छात्र है। वहीं उसकी दोस्त लॉ की स्टूडेंट है।​​​​​

तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सेज यूनिवर्सिटी के पास की है। रात करीब 12 बजे के लगभग यहां पर अंशुल (20) पुत्र विजय वासकले, निवासी इंडस्ट्री हाउस और उसकी दोस्त हर्षवर्धनी पुत्री विनोद मालवीय, निवासी एमआर-10 एक्टिवा गाड़ी पर घूमने निकले थे। सेज यूनिवर्सिटी के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हर्षवर्धनी को रात में उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।

हादसे में घायल लॉ की स्टूडेंट हर्षवर्धनी।

हादसे में घायल लॉ की स्टूडेंट हर्षवर्धनी।

हर्षवर्धनी की एक्टिवा से घूमने निकले थे दोस्तों ने जानकारी में बताया कि रात में हर्षवर्धनी अपने दोस्त अंशुल से मिलने एलआईजी इलाके में पहुंची थी। रात में दोनों घूमने जाने का कहकर हर्षवर्धनी की एक्टिवा से निकले थे। इसके बाद वह बाइपास पहुंच गए। रात में पुलिस ने दोस्तों को एक्सीडेंट की जानकारी दी। जिसके बाद दोस्त एमवाय पहुंचे।

हादसे में मृत अंशुल वासकले बी.कॉम का स्टूडेंट था।

हादसे में मृत अंशुल वासकले बी.कॉम का स्टूडेंट था।

निजी कालेज में पढ़ाई करते हैं दोनों अंशुल मूल रूप से ठीकरी का रहने वाला है। यहां पर रेनेसा कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता ठीकरी में एसडीएम आफिस में कार्यरत हैं। मां गृहिणी है। उसका एक छोटा भाई है। जो इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है। हर्षवर्धनी भी ठीकरी की रहने वाली है। इंदौर में लॉ की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। उसके पिता एलआईसी में जॉब करते हैं। मां सरकारी टीचर है। एक छोटा भाई है, जो माता-पिता के साथ रहता है।

Related Topics

Latest News