MP : अब घर खरीदने का सपना होगा महंगा, 25 प्रतिशत तक बढ़ सकते जमीन के दाम

 

MP : अब घर खरीदने का सपना होगा महंगा, 25 प्रतिशत तक बढ़ सकते जमीन के दाम

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जमीनों के दाम में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर जिला पंजीयन कार्यालयों ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इस लिहाज से अब घर खरीदने का सपना महंगा हो सकता है।

शिवराज कैबिनेट में महत्वपूर्ण फैसले: अब हर ब्लाॅक में खुलेगा एक एक्सीलेंस स्कूल, 45 किलोमीटर की दूरी पर प्रदेश भर में 9920 एक्सीलेंस स्कूल खोलने का फैसला

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में जमीनों के दाम 2018-19 में 20 प्रतिशत तक घटाए थे। लेकिन अब सत्ता में वापसी के बाद शिवराज सरकार ने कई चीजों में बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि अब जमीनों के दाम कलेक्टर गाइडलाइन में 25 प्रतिशत तक बढ़ाए जा सकते हैं। इस संबंध में जिले के पंजीयन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।

बेसहारा बुजुर्गों से अमानवीय घटना के बाद हरकत में आया प्रशासन, कमिश्नर ने कलेक्टरों को याद दिलाई संवेदनशीलत

Related Topics

Latest News