MP News : नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में फर्जीवाड़े के मामले का हाई कोर्ट में खुलासा : पढ़िए ...

 
hgfg

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में फर्जीवाड़े का मामला हाई कोर्ट में खुलासा हुआ है। सुनवाई के दौरान यह जानकारी सामने आई कि एमपी नर्सिंग काउंसिल के भोपाल दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने भोपाल पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को 15 दिन के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने एमपी नर्सिंग काउंसिल दफ्तर के 13 से 19 दिसंबर 2024 तक की अवधि के सीसीटीवी फुटेज को पेश करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, जांच में पता चला कि 11 से 16 दिसंबर तक के फुटेज गायब हैं। याचिकाकर्ता विशाल बघेल ने आरोप लगाया कि तत्कालीन रजिस्ट्रार अनीता चांद ने अपने कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को छुपाने के लिए न सिर्फ दस्तावेज गायब किए बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट करवा दिए।

बता दे की हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को तत्कालीन रजिस्ट्रार अनीता चांद को हटाने के निर्देश दिए थे और आरोप है कि 14 दिसंबर को दस्तावेज गायब करते हुए सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए गए। कोर्ट ने इस गंभीर मामले में साइबर सेल और पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश दिए और सीसीटीवी फुटेज को पुनः प्राप्त करने के प्रयास करने की बात कही। साथ ही, कोर्ट ने कहा कि नर्सिंग काउंसिल दफ्तर के पास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग से यह पता लगाया जाए कि दफ्तर से क्या-क्या सामग्री बाहर ले जाई गई।

Related Topics

Latest News