MP : आज से शुरू होने वाली तीन जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन रुका : अभी इटारसी-सतना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी, नौ अगस्त से मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट की मिलेगी सुविधा

 

MP : आज से शुरू होने वाली तीन जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन रुका : अभी इटारसी-सतना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी, नौ अगस्त से मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट की मिलेगी सुविधा

कोविड के चलते बंद हो गई पैसेंजर ट्रेनों के स्थान पर आज 8 अगस्त से पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा शुरू होने वाली इटारसी से मानिकपुर के बीच में तीन जोड़ी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन का संचालन आखिरी समय में स्थगित कर दिया गया। मेमू की बजाए अभी इटारसी-सतना पैसेंजर स्पेशल चलेगी। यात्रियों को नौ अगस्त से मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट (MST/QST) की सुविधा भी मिलेगी।

रेल मंत्रालय द्वारा पैसेंजर सेवा को बदलते हुए इन सभी ट्रेनों को मेमू स्पेशल ट्रेन के रूप में बहाल करने की घोषणा की गई थी। पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली 03 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू होने से इटारसी से मानिकपुर के बीच में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलती। पर इसका संचालन आखिरी समय में स्थगित कर दिया गया। रेलवे की ओर से कारण नहीं बताया जा रहा है। रेलवे इटारसी से कटनी, कटनी से सतना और सतना से मानिकपुर के बीच मेमू चलाने की तैयारी की थी। अभी मेमू के स्थान पर 05671/72 इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल ट्रेन चलेगी।

मेमू ट्रेन की ये तय थी टाइमिंग

मेमू (06619/06620) इटारसी-कटनी-इटारसी

मेमू (06619) इटारसी से रविवार सुबह 04:30 बजे रवाना हुई। यह पिपरिया 05:38 बजे, गाडरवाड़ा 06:18 बजे, नरसिंहपुर 06:58 बजे, श्रीधाम 07:58 बजे, जबलपुर 09:15 बजे, सिहोरा रोड़ 10:13 बजे और 11:30 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में मेमू ( 06620) कटनी स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर सिहोरा रोड स्टेशन पर 2:50 बजे, जबलपुर 3:50 बजे, श्रीधाम शाम 5:08 बजे, नरसिंहपुर 5:48 बजे, गाडरवारा 6:23 बजे, पिपरिया 7:10 बजे और 9:50 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर दिया था मेमू का ठहराव

मेमू दोनों दिशाओं के गुर्रा, सोनतलाई, बगरातावा, गुरामखेड़ी, सोहागपुर,पिपरिया, बनखेड़ी, जुनाहटा, सालीचौका रोड़, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, घाटपिंडरई, बेलखेड़ा, करकबेल, श्रीधाम, बिक्रमपुर, भिटौनी, भेड़ाघाट, मदन महल, जबलपुर, अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, डुंडी, स्लीमनाबाद, संसारपुर, निवार एवं माधवनगर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

मासिक-त्रैमासक सीजन टिकट की सुविधा शुरू

मेमू के संचालन के साथ ही स्टेशनों पर जहां जनरल टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। वहीं नियमित यात्रा करने वालों को मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। नौ अगस्त से पश्चिम मध्य रेलवे के 13 जोड़ी ट्रेनों में इसकी सुविधा मिलने लगेगी।

05671/72 इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल ट्रेन में जारी किए जाएंगे।

06621/06622 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन में जारी किए जाएंगे।

06631/06632 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन में जारी किए जाएंगे।

05685/05686 बीड-खंडवा-बीड स्पेशल ट्रेन (खंडवा स्टेशन को छोड़कर) में जारी किए जाएंगे।

05838/05837 कोटा-झालावाड़-कोटा स्पेशल ट्रेन में जारी किए जाएंगे। 05840/05839 कोटा-झालावाड़-कोटा स्पेशल ट्रेन में जारी किए जाएंगे।

05832/05831 कोटा-वडोदरा-कोटा स्पेशल ट्रेन में (नागदा स्टेशन को छोड़कर) जारी किए जाएंगे।

05833/05834 कोटा-मंदसौर-कोटा स्पेशल ट्रेन में (चितौड़गढ़ स्टेशन को छोड़कर) जारी किए जाएंगे।

09742/09741 बयाना-जयपुर-बयाना स्पेशल ट्रेन में जारी किए जाएंगे।

09341/094342 बीना-नागदा-बीना स्पेशल ट्रेन में (मक्सी स्टेशन को छोड़कर) जारी किए जाएंगे।

Related Topics

Latest News