Unique marriage : लव मैरिज में शादी होते ही 1 घंटे बाद युवती ने दिया बच्चे को जन्म, फिर जो हुआ...

 
gogole demo image
निकाह के एक घंटे बाद ही बेटे को दिया जन्‍म

Unique marriage in Sambhal: असमोली थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक-युवती के प्रेम संबंध का एक अनोखा मामला सामने आया है। युवक ने पहले युवती से शारीरिक संबंध बनाया फिर निकाह से मुकर गया। युवती गर्भवती हो गई और वह लगातार प्रयास करती रही कि शादी हो जाए लेकिन, युवक नहीं मान रहा था। शनिवार को युवती को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वह प्रेमी के घर पहुंच गई। यहां से मामला पुलिस चौकी पहुंचा। पुलिस चौकी में पंचायत के बाद दोनों का निकाह करा दिया गया। निकाह के तुरंत बाद युवती की हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां उसने बेटे को जन्‍म दिया। मां और बेटा दोनों स्‍वस्‍थ हैं। मामला क्षेत्र मं चर्चा का विषय बन गया।

ALSO READ : PM Kisan Samman Nidhi Scheme : भारत सरकार ने इन बदलावों के साथ बंद की ये सुविधाएं

प्रेम-प्रसंग के दौरान युवक-युवती ने बनाए शारीरिक संबंध  
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का गांव के ही युवक से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए, जिससे युवती गर्भवती हो गई। युवती के स्वजन युवक के परिवार वालों से बातचीत करके दोनों के निकाह की बात करते थे लेकिन, वह तैयार नहीं हो रहे थे। वहीं युवक युवती को शादी का झांसा देता रहा।

ALSO READ :  नवरात्र में महंगी बिजली का झटका : 200 यूनिट बिजली खपत पर 22 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे

प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो प्रेमी के घर पहुंच गई युवती
शनिवार को युवती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई तो वह अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और युवक से शादी की जिद पर अड़ गई। शोर-शराबा होने पर किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के स्‍वजन को चौकी पर बुला लिया। वहीं दोनों पक्ष के लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई। पंचायत के बाद दोनों पक्ष निकाह के लिए राजी हो गए।

ALSO READ : भारतीय कानून में मैरिटल रेप को एंट्री; पत्नी का रेप अपराध नहीं, जानिए अबॉर्शन में मैरिटल रेप से जुड़ा फैसला

सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में दिया बेटे को जन्‍म
इसके बाद युवक-युवती का निकाह करा दिया गया। जैसे ही युवती का निकाह हुआ उसकी तबीयत और बिगड़ गई। स्वजन उसे लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र असमोली पहुंची। वहां उसने एक बेटे को जन्‍म दिया। जच्‍चा-बच्‍चा दोनों स्‍वस्‍थ हैं। चौकी प्रभारी राममेहर सिंह मलिक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। दोनों के स्‍वजन निकाह के लिए मान गए। किसी भी पक्ष ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की।

Related Topics

Latest News