Lucknow Update : यूपी के कुख्यात गैंगस्टर की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी सरकार का चला बुलडोजर

 
xfbb

Lucknow news: योगी सरकार का माफियाओं को जमीनदोंज करने का मिशन जारी है. मफियाओं की गैंग के सरताज रहें नामी माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के विरुद्ध की गई गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत जीवा की शामली जिले में करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है. योगी सरकार ने जीवा के पैतृक गांव आदमपुर समेत जिले में कई स्थानों पर कृषि भूमि, प्लाट आदि को जब्द किया गया है.  

कुछ महिने पहले हुई थी हत्या
जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है. इसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अपराध पंजी कृत है. एसएसपी ने बताया कि माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर था.  कुल 36 अपराधियों के सहयोग से ये गैंग तयार हुई थी. आप को बता दें कि कुछ महीने पहले लखनऊ में एक पेशी के दौरान गोली मारकर जीवा की हत्या कर दी गई थी. पर अभी भी उसकी गैंग के कुछ सदस्य इस गैंग को अभी चला रहे है.

पुलिस कर रही निगरानी
पुलिस एक्टिव सदस्यों की निगरानी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि 7 मई 2022 को जीवा की पत्नी के नाम शहर के महावीर चौक के पास चार करोड की सम्पत्ति जब्त की गयी थी. कुछ महीने पहले मफिया सुशील मूंछ गैंग की लगभग 90 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी थी. एसएसपी ने यह भी बताया कि जो जमीन हमने जब्त की थी उसमें अभी फसल खड़ी है, उस फसल को कटवाकर धन सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा.

Related Topics

Latest News