REWA : कल 13 जुलाई को मतदान : महापौर पद के 13 प्रत्याशी तो 45 वार्डों से पार्षद पद के​ लिए 217 उम्मीदवारों का चुनाव कल

 

REWA : कल 13 जुलाई को मतदान : महापौर पद के 13 प्रत्याशी तो 45 वार्डों से पार्षद पद के​ लिए 217 उम्मीदवारों का चुनाव कल

रीवा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण की मतदान सामग्री का वितरण 12 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच रीवा नगर निगम सहित गोविंदगढ़ नगर परिषद, गुढ़ नगर परिषद, सिरमौर नगर परिषद, बैकुंठपुर नगर परिषद, त्योंथर नगर परिषद, मनगवां नगर परिषद, सेमरिया नगर परिषद, चाकघाट नगर परिषद और डभौरा नगर परिषद में बने स्ट्रांग रूम से कर दिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। रीवा नगर निगम में महापौर पद के 13 प्रत्याशी तो 45 वार्डों से पार्षद पद के​ लिए 217 उम्मीदवारों का चुनाव ईवीएम से होगा हैं। इसी तरह दूसरे चरण में 9 नगरीय निकायों के 135 वार्डों में पार्षद पदों के लिए 838 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सबसे ज्यादा और सबसे कम उम्मीदवार

रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 और वार्ड क्रमांक 35 में सबसे अधिक 9-9 उम्मीदवार हैं। इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 और 31 में सबसे कम 2-2 उम्मीदवार हैं। सभी नगर परिषदों में 15-15 वार्ड बने हैं। इनमें नगर परिषद गुढ़ में 75, गोविंदगढ़ में 58, मनगवां में 58 और डभौरा में 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह नगर परिषद सिरमौर में 67, बैकुण्ठपुर में 66, सेमरिया में 63, चाकघाट में 55 और त्योंथर में 84 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन पदों के लिए मतगणना 20 जुलाई को की जाएगी।

रीवा नगर निगम में 171229 मतदाता डालेंगे वोट

दूसरे चरण में रीवा नगर निगम के 171229 मतदाता वोट करेंगे। जिनमें 88950 पुरुष, 82267 महिला और 12 अन्य मतदाता शामिल हैं। वहीं नगर पंचायत गोविंदगढ़ में 4245 पुरुष, 3916 महिला सहित 8161 मतदाता, गुढ़ में 10369 पुरुष, 9750 महिला एवं एक अन्य सहित 20120 मतदाता, सिरमौर में 5498 पुरुष, 5076 महिला सहित 10574 मतदाता और बैकुंठपुर में 4371 पुरुष व 4117 महिला सहित 8488 मतदाता मतदान में भाग लेंगे।

नगर परिषदों में मतदाता

इसी तरह नगर परिषद त्योंथर में 6454 पुरुष, 5737 महिला एवं एक अन्य सहित 12192 मतदाता, नगर परिषद मनगवां में 4615 पुरुष, 4432 महिला सहित कुल 9047 मतदाता, सेमरिया में 6225 पुरुष, 5774 महिला सहित 11999 मतदाता, चाकघाट में 4533 पुरुष, 4258 महिला सहित 8791 मतदाता एवं नगर परिषद डभौरा में 8885 पुरुष एवं 8071 महिला सहित 16956 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे

एक नजर में जानिए सब कुछ

वार्डों की संख्या

- रीवा में 45

- गोविंदगढ़ में 15

- गुढ़ में 15

- सिरमौर में 15

- बैकुंठपुर में 15

- त्योंथर में 15

- मनगवां में 15

- सेमरिया में 15

- चाकघाट में 15

- डभौरा में 15

मतदान केन्द्र

- रीवा में 232

- गोविंदगढ़ में 15

- गुढ़ में 15

- सिरमौर में 15

- बैकुंठपुर में 15

- त्योंथर में 17

- मनगवां में 15

- सेमरिया में 16

- चाकघाट में 15

- डभौरा में 25

मतदाता

- रीवा में 171229

- गोविंदगढ़ में 8161

- गुढ़ में 20120

- सिरमौर में 10574

- बैकुंठपुर में 8488

- त्योंथर में 12192

- मनगवां में 9047

- सेमरिया में 11999

- चाकघाट में 8791

- डभौरा में 16956

पार्षद पद के उम्मीदवार

- रीवा में - 217

- गोविंदगढ़ नगर परिषद - 58

- गुढ़ नगर परिषद -75

- सिरमौर नगर परिषद -67

- बैकुंठपुर नगर परिषद -66

- त्योंथर नगर परिषद -84

- मनगवां नगर परिषद -58

- सेमरिया नगर परिषद -63

- चाकघाट नगर परिषद -55

- डभौरा नगर परिषद -95

Related Topics

Latest News