REWA : लग्जरी कार से कोरेक्स की तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए : तलाशी में 66 हजार रुपए की 600 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद : NDPS एक्ट का मामला दर्ज

 

REWA : लग्जरी कार से कोरेक्स की तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए : तलाशी में 66 हजार रुपए की 600 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद : NDPS एक्ट का मामला दर्ज

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा जिले की सोहागी पुलिस ने बुधवार की सुबह 6 बजे लग्जरी कार से कोरेक्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आए दो बदमाशों से कार की तलाशी में 66 हजार रुपए की 600 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई है। वहीं जब्त कार की कीमत 5 लाख व 12 हजार रुपए के दो ​मोबाइल मिले है। सोहागी पुलिस ने गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करते हुए जिला न्यायालय में बुधवार की शाम पेश कर जेल भेज दिया है।

'सूत्र सेवा योजना' की बसों की खरीदारी करने वाले संचालक के साथ 1.30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी : 7 बसों का पैसा लेकर दे दी सिर्फ 4 बसें : FIR दर्ज

सोहागी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पवन शुक्ला ने बताया कि अलसुबह मुखबिर से कोरेक्स तस्करी का इनपुट मिला था। सूचना देने वाले ने कहा ​था कि दो लोग कार में नशीली कफ सीरफ लेकर यूपी के प्रयागराज से एमपी के सीधी जा रहे है। ऐसे में तुरंत घेराबंदी करते हुए सोहागी पहाड़ के पास एनएच 30 से एक कार क्रमांक एमएच 04 बीक्यू 2593 दिखी। जिसको रोककर तलाशी ली तो 5 कार्टून में 600 सीसी नशीली कफ सिरप व दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

लापता किशोरी महाराष्ट्र से बरामद : प्यार का झूठा बहाना बताकर 7 माह तक किया रेप , आरोपी के हवाले करने वाला भाई भी पहुंचा जेल

पूछताछ में पहले आरोपी ने अपना नाम उत्कर्ष द्विवेदी पुत्र स्व. पन्ना लाल (25) निवासी रकेला थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी व दूसरे आरोपी ने विकास कुमार तिवारी पिता बालेन्द्र प्रसाद (23) निवासी कोठार खैरही थाना सिटी कोतवाली जिला सीधी को​ गिरफ्तार किया गया है। फिर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 219/2021 धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News