REWA ROJGAAR MELA 2022 : युवा- युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, प्रबंधक से लेकर वेटर तक की भर्ती : जानिए सबकुछ

 

REWA ROJGAAR MELA 2022 : युवा- युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, प्रबंधक से लेकर वेटर तक की भर्ती : जानिए सबकुछ

REWA ROJGAAR MELA 2022 : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों के रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत रोजगार विभाग की ओर रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। रीवा रोजगार कार्यालय के उपसंचालक अनिल दुबे के मुताबिक एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 8 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय में ही किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में दो कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये उनका चयन करेंगी। मेले में रोजगार के अवसर देने वाली कंपनियों में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस रीवा एवं ब्रम्हा होटल एवं मल्टीबेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल है।

उपरोक्त कंपनियों में प्रबंधक से लेकर वेटर तक के रिक्त पदों के लिये भर्ती की जाएगी जिसके लिये योग्यता और अनुभव का खास खयाल रखा गया है। उपसंचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक (Shilpi Plaza B Block) ततीय तल में स्थित रोजगार कार्यालय में होगा। रोजगार के लिए इच्छुक युवक युवतियों को 8 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीयन कराना होगा।

किस कंपनी में कौन से पद खाली (In which company which positions are vacant)

उन्होंने बताया कि ब्राम्हा होटल एवं मल्टीबेंचर प्रा.लि. (Bramha Hotels & Multibenchers Pvt. Ltd.) में प्रबंधक पद के लिए एमबीए, रिसेप्सनिस्ट (MBA, Receptionist) पद के लिए स्नातक, हाउस कीपिंग एवं वेटर हेतु कार्य का अनुभव हो तथा कुक एवं किचिन हेल्पर (kitchen helper) के लिए खाना बनाने का अनुभव हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष हो। चयन के उपरांत अभ्यर्थी की योग्यतानुसार वेतन एवं भत्ता दिया जायेगा।

इसी तरह से उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Utkarsh Micro Finance Company) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा मोटर साइकिल एवं ड्राइविंग लायसेंस (driving Licences) अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष हो उसे चयन उपरांत योग्यतानुसार वेतन एवं भत्ता दिया जायेगा।

यह दस्तावेज होंगे जरुरी

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन तथा अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर आये। रोजगार मेले की विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8319552606 तथा 7620603292 में संपर्क किया जा सकता है।

Related Topics

Latest News