REWA : मार्तण्ड 3 में NSS को ऑर्डिनेटर एवं BEO रीवा के निर्देशन मे स्वयं सेवकों ने किया गाजर- घास का उन्मूलन

 
REWA : मार्तण्ड 3 में NSS को ऑर्डिनेटर एवं BEO रीवा के निर्देशन मे स्वयं सेवकों ने किया गाजर- घास का उन्मूलन

रीवा। शाउमावि मार्तण्ड क्र- 3 रीवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में व्यापक साफ-सफाई का कार्य किया। इस कार्य में विद्यालय की इको क्लब के मेंबर एवं स्टूडेंट्स, कैडेट ने विद्यालय परिसर के अंदर एवं बाहर उपजी हुई गाजर घास का न केवल उन्मूलन किया बल्कि उसे नष्ट भी नष्ट भी किया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख एवं रीवा विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामलल्लू दीपांकर, इको क्लब प्रभारी देवराज  सिंह ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यू.के तिवारी, एकेडमिक प्रभारी एन.आर साकेत, आईएसडी द्विवेदी, वीके पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा ,वीरेंद्र बिरहा आदि उपस्थित रहे। 

REWA : मार्तण्ड 3 में NSS को ऑर्डिनेटर एवं BEO रीवा के निर्देशन मे स्वयं सेवकों ने किया गाजर- घास का उन्मूलन

प्राचार्य श्री दीपांकर ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए गाजर घास से हो रहे प्राकृतिक नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया एवं हर सूरत में वसुंधरा को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी छात्रों को सौंपी। 

उपरोक्त कार्य को संपन्न कराने के लिए विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद शंकर अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी उमेश कुमार तिवारी की टीम को धन्यवाद देकर सम्मानित किया।

Related Topics

Latest News