MP : यात्रियों की सुविधा को देखते दिवाली त्योहार पर 2 नवंबर से पटरी पर दौड़ेगी हबीबगंज दानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : ये होगा रुट

 

MP : यात्रियों की सुविधा को देखते दिवाली त्योहार पर 2 नवंबर से पटरी पर दौड़ेगी हबीबगंज दानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : ये होगा रुट

भोपाल के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय है। डीआरएम आफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हबीबगंज से दानापुर के बीच दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह 2 नवंबर से 11 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। इसके साथ ही कोटा से दानापुर के मध्य स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। यह भोपाल मंडल के गुना और शिवपुरी स्टेशन से होकर जाएंगी।

1.

गाड़ी संख्या : 01647

ट्रेन का नाम : हबीबगंज-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 2 नवंबर, 5 एवं 10 नवंबर (तीन ट्रिप)

प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे

2.

गाड़ी संख्या : 01648

ट्रेन का नाम : दानापुर-हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 3 नवंबर, 6 एवं 11 नवंबर (तीन ट्रिप)

प्रारंभिक स्टेशन : दानापुर स्टेशन से रात 10.50

कोच : इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एससी के 2, स्लीपर क्लास के 14, जनरल के 4 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।

3.

गाड़ी संख्या : 09817

ट्रेन का नाम : कोटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

दिन : 2, 5 एवं 11 नवंबर

प्रारंभिक स्टेशन : कोटा स्टेशन

समय : दोपहर 1:40 बजे

भोपाल मंडल में स्टाप : गुना और शिवपुरी

4.

गाड़ी संख्या : 09818

ट्रेन का नाम : दानापुर-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

दिन : 3, 6 एवं 12 नवंबर

प्रारंभिक स्टेशन : दानापुर स्टेशन

समय : शाम 5:40 बजे

स्टाप : यह दोनों दिशाओं में गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Topics

Latest News