Rewa News : मऊगंज जिले की 15 साल की किशोरी से रवींद्र भवन भोपाल की पार्किंग में सामूहिक दुष्कर्म, भोपाल से भगाया तो मऊगंज में जीरो FIR दर्ज

मऊगंज जिले की 15 साल की किशोरी से रवींद्र भवन (भोपाल) की पार्किंग में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब परिजन रिपोर्ट लिखाने श्यामला हिल्स थाने पहुंचे तो 9 घंटे बैठाने के बाद उन्हें भगा दिया गया। अंततः पीड़ित परिवार ने मऊगंज में शिकायत दर्ज कराई। एएसपी मऊगंज अनुराग पांडेय के अनुसार, जीरो एफआईआर दर्ज की है। अब इसे भोपाल भेज रहे हैं।
एफआईआर के मुताबिक, किशोरी के पिता भोपाल में मजदूरी करते हैं। उनके परिचित ने रवींद्र भवन में लगे लोकरंग मेले में दुकान लगाई थी। 30 जनवरी को वे मदद करने बेटी के साथ रवींद्र भवन गए थे। पिता के मुताबिक, तभी भगवान सिंह मेवाड़ा व एक अन्य व्यक्ति वहां आए। भीड़ ज्यादा थी तो वे किशोरी को पार्किंग में ले गए।
दोनों ने दुष्कर्म किया। बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर जब डॉक्टर के पास ले गए, तब मामले का खुलासा हुआ।