Mauganj News : सरकारी योजना के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

 
ddbbb

मऊगंज के मिसिरगवा गांव से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दलाल शासकीय योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे वसूलता दिख रहा है। यह वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में कुछ ग्रामीण उससे सवाल करते नजर आ रहे हैं—"पैसे किस बात के लिए लिए जा रहे हैं?" वहीं, कोई इसे पेट्रोल खर्च के लिए लेने की बात कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के फॉर्म भरवाने के नाम पर 50 से 100 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है।

वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा—
"यह वीडियो प्रशासनिक भ्रष्टाचार की पोल खोलता है और दिखाता है कि गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने से पहले ही दलालों और भ्रष्टाचारियों के हाथों में फंस जाता है। सरकार बहनों के सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन फॉर्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली यह साबित करती है कि भ्रष्टाचार शासकीय व्यवस्था की नसों में दौड़ रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि 50-100 रुपये की यह उगाही किसी के लिए मामूली रकम हो सकती है, लेकिन गरीब महिलाओं के लिए यह राशन, दवा या बच्चों की फीस के बराबर होती है। अगर प्रशासन की मंशा साफ होती, तो ऐसी घटनाएं ही न होतीं। यह केवल मिसिरगवा गांव की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में इस तरह की लूटखसोट चल रही है।

"सरकार को चुनाव के समय इन बहनों की याद आती है, लेकिन बाकी समय इनका यही हाल रहता है। बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता।"

(रीवा न्यूज़ मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।)

Related Topics

Latest News