REWA : शातिर गांजा तस्कर के घर NCB की दबिश : 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 1 मिस फायर कारतूस समेत खाली खोखा बरामद

 

REWA : शातिर गांजा तस्कर के घर NCB की दबिश : 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 1 मिस फायर कारतूस समेत खाली खोखा बरामद

रीवा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) क्षेत्रीय इकाई इन्दौर ने रीवा शहर में गांजा तस्कर के किराए के मकान में दबिश दी है। यहां रूम की सर्चिंग करते समय भारी मात्रा में अवैध असलहा मिले है। दावा है कि शातिर तस्कर के खिलाफ इंदौर NCB ने शहडोल जिले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करवाते हुए जेल भेज दिया था।

वर्तमान समय में शातिर तस्कर शहडोल जेल में बंद है। चर्चा है कि NCB की विवेचना में रीवा कनेक्शन जुड़ा। जिसके बाद NCB ने विश्वविद्यालय पुलिस की मदद से पारस नगर स्थित किराये के मकान का ताला तोड़कर तलाशी ली। सर्चिंग के दौरान 1 पिस्टल, 1 देश कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 1 मिस फायर कारतूस और 1 खाली खोखा बरामद हुआ है।

एसपी नवनीति भसीन की मानें तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इन्दौर और विश्वविद्यालय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता पाई है। NCB अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 8,20,25,27 (ए) आर/डब्लू 29 एनडीपीएस एक्ट की विवेचना कर रही थी। जिसने शहडोल जेल में बंद आरोपी संत कुमार यादव निवासी तुलसी नगर जिला रीवा हाल पारस नगर थाना विश्वविद्यालय के किराए के मकान में 14 जुलाई को दबिश दी थी।

हथियार देख कर उड़े पुलिस के होश

पारस नगर स्थिति किराये के मकान की NCB/MSZ इन्दौर और विश्वविद्यालय थाना की तलासी के दौरान हथियार देखकर पुलिस के होश उड़ गए। मौके से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ है। इस घटना में विश्वविद्यालय पुलिस ने अपराध क्रमांक 261/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया है।

Related Topics

Latest News