REWA : रीवा जोन के नवागत IG एवं एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने कार्यालय पहुंचकर किया पदभार ग्रहण : SP नवनीत भसीन ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

 

REWA : रीवा जोन के नवागत IG एवं एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने कार्यालय पहुंचकर किया पदभार ग्रहण : SP नवनीत भसीन ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

रीवा जोन के नवागत IG एवं एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने गुरुवार की सुबह 11 बजे रीवा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। नवागत IG का स्वागत नए एसपी नवनीत भसीन ने पुष्पगुच्छ देकर किया है। इस दौरान डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एएसपी शिवकुमार वर्मा भी मौजूद रहे। एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने डीआईजी से रीवा जोन की भौगोलिक स्थित जानने की कोशिश की।

गुरू कृपा नर्सिंग होम/ क्लीनिक के डॉ. प्रमोद जैन को कारण बताओ नोटिस जारी

बता दें कि प्रदेश सरकार ने 4 सितंबर की रात 35 आईपीएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए है। इसमें 14 स्पेशल डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। तो वहीं 21 एसपी रैंक के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था। जिसमे रीवा आईजी उमेश जोगा और एसपी राकेश सिंह भी प्रभावित हुए थे।

REWA : रीवा जोन के नवागत IG एवं एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने कार्यालय पहुंचकर किया पदभार ग्रहण : SP नवनीत भसीन ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे SP : डीएसपी रैंक के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की क्लास लेते बोले, मुझे हर हाल में बेहतर ​पुलिसिंग चाहिए , ये आप तय करें, कैसे काम करना है

गौरतलब है कि नवागत आईजी केपी वेंकटेश्वर राव मध्यप्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है। जिनको बालाघाट में अच्छा कार्य करने पर इनाम देते हुए रीवा लाया गया है। वे तेज तर्राहट स्वभाव के कारण बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते है। जबकि यहां पर आईजी रहे उमेश जोगा को जबलपुर आईजी बनाये गया है। उमेश जोगा की पदस्थापना रीवा रेंज में दूसरी बार की गई थी। जिनका दूसरा कार्यकाल भी एक वर्ष का रहा है। इसके पहले भी वे एक साल का कार्यकाल पूरा कर ​स्थानांतरित हो गए थे।

REWA : रीवा जोन के नवागत IG एवं एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव ने कार्यालय पहुंचकर किया पदभार ग्रहण : SP नवनीत भसीन ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

Related Topics

Latest News